सांईं महोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन निकाली गयीं झांकियांफोटो न. 16 शोभायात्रा में निकाली गयी झांकी फोटो न. 17 आकर्षक ढंग से सजाया गया सांईं मंदिरहथुआ. मीरगंज नगर में तीन दिवसीय सांईं महोत्सव में गुरुवार को दूसरे दिन शोभायात्रा निकाली गयी. सांईं सेवा संस्थान के तत्वावधान में निकाली गयी चतुर्थ सांईं शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा हथुआ मोड़ स्थित सांईं मंदिर से राजेंद्र चौक, हथुआ मोड़, मरछिया देवी चौक, राजमंगल मिश्र चौक, बाजार रोड, दक्षिण मुहल्ला, नरइनिया दुर्गा मंदिर होती हुई वापस सांईं मंदिर लौट गयी. पालकी में सांईं की मूर्ति के साथ हाथी, घोड़ा, बैड बाजे, ढोल, ताशे के साथ निकले जुलूस से संपूर्ण नगर भक्तिमय हो गया. व्यवस्था में संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू के नेतृत्व में कौशल किशोर शर्मा,आकाश केशरी, जितेंद्र केशरी, मिक्की, विवेक कुमार, सूरज, जितेंद्र साह आदि थे. कौमी एकता का संदेश दे गयी पालकी यात्रासांईं सेवा संस्थान के तत्वावधान में निकली गयी सांई पालकी यात्रा में हर तबके के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में कौमी एकता का प्रतीक रहा. हिंदू, मुसलिम दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ शामिल हुए. शोभायात्रा में वार्ड पार्षद ज्योति भूषण, अली इमाम, सगीर आलम, डॉ फिरोज आलम, नगर उपाध्यक्ष आनंद यादव आदि शामिल हुए. समाज को संदेश दीं झांकियांशोभायात्रा में शामिल झांकियाें ने समाज को बुराई छोड़ अच्छाई पर चलने का संदेश दिया. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी जीवंत प्रस्तुति से लोगों में खूब वाहवाही बिटोरी. सेंट फ्रांसिस हाइस्कूल के बच्चों द्वारा भारत-पाकिस्तान संबंधों पर झांकी निकाली गयी. वहीं, विवेकानंद पब्लिक स्कूल के शहीद स्मारक, एसएस पब्लिक स्कूल के सर्वधर्म संभव, सरस्वती शिशु मंदिर के भारत माता, रिबेल स्पोकेन के पठानकोट के शहीद जवान, महिला सशक्तिकरण, ज्ञान दर्शन, हथुआ की वर्तमान शिक्षा पद्धति और सांईं सेवा संस्थान द्वारा नशाबंदी, स्वच्छता, महात्मा गांधी, अब्दुल कलाम के संदेश, महिला उत्पीड़न आदि झांकी आकर्षक की केंद्र रहीं. वहीं, बाल सांईं की भूमिका में ऋषभ की झांकी भी लोगों को खूब भायी.
BREAKING NEWS
सांईं महोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
सांईं महोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन निकाली गयीं झांकियांफोटो न. 16 शोभायात्रा में निकाली गयी झांकी फोटो न. 17 आकर्षक ढंग से सजाया गया सांईं मंदिरहथुआ. मीरगंज नगर में तीन दिवसीय सांईं महोत्सव में गुरुवार को दूसरे दिन शोभायात्रा निकाली गयी. सांईं सेवा संस्थान के तत्वावधान में निकाली गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement