नौ विवि ने न तो एकेडमिक और न ही जारी किया परीक्षा कैलेंडरसिर्फ वीर कुंवर सिंह विवि का आया परीक्षा कैलेंडर, एकेडमिक कैलेंडर अब भी नहीं आयापांच जनवरी तक ही था डेडलाइन, अब 16 तक हर हाल में करना है जमासंवाददाता, पटना राज्य के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा को छोड़कर किसी भी दूसरे विश्वविद्यालय ने अब तक न तो परीक्षा कैलेंडर दिया और न ही एकेडमिक कैलेंडर दिया है. शिक्षा विभाग की ओर से पांच जनवरी तक की डेडलाइन तय की गयी थी, लेकिन डेडलाइन खत्म होने के आठ दिन बाद तक मात्र एक विश्वविद्यालय से सिर्फ परीक्षा कैलेंडर आ सका है. वीर कुंवर सिंह विवि से एकेडमिक कैलेंडर भी नहीं मिला है. इधर, शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को मंगलवार की ही फिर से रिमाइंडर भेजा है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक डा. खालिद मिर्जा ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालयों से अब तक शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए एकेडमिक कैलेंडर विभाग को उपलब्ध नहीं कराया है, न ही विवि की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के बारे में कैलेंडर जारी किया गया है, जबकि इसकी निर्धारित समय सीमा खत्म हो गयी है. विश्वविद्यालय इसे सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए 16 जनवरी तक अनिवार्य रूप से विभाग के वेबसाइट में या फिर हार्ड कॉपी में उपलब्ध करायें. उधर, राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 18 जनवरी को राजभवन में सभी कुलपतियों की बैठक है. इस बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के एकेडमिक और परीक्षा कैलेंडर को करने पर निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा इसके मैनेजमेंट ऑफ इंफॉरमेशन सिस्टम (एमआइएस) के तहत इ-लाइब्रेरी, इ-लर्निंग और ‘राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान’ (रूसा) और वित्तीय प्रबंधन पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही, ‘नैक’ की मान्यता दिलाने, बीएड प्रवेश परीक्षा, सेल्फ फाइनांस कोर्स, दूरस्थ शिक्षा, कॉलेजों को ‘सेंटर ऑफ एक्सेलेंस’ के रूप में विकसित करने और यूजीसी से जुड़े अन्य विषयों पर भी व्यापक रूप से चर्चा होगी.
नौ विवि ने न तो एकेडमिक और न ही जारी किया परीक्षा कैलेंडर
नौ विवि ने न तो एकेडमिक और न ही जारी किया परीक्षा कैलेंडरसिर्फ वीर कुंवर सिंह विवि का आया परीक्षा कैलेंडर, एकेडमिक कैलेंडर अब भी नहीं आयापांच जनवरी तक ही था डेडलाइन, अब 16 तक हर हाल में करना है जमासंवाददाता, पटना राज्य के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा को छोड़कर किसी भी दूसरे विश्वविद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement