पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन मामला फुलवरिया प्रखंड के पैक ौली बदो स्कूल का 2014 के पोशाक राशि की नहीं हुई थी वितरणफोटो न. 10 प्रदर्शन करतीं छात्राएं संवाददाता, उचकागांवफुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय, पैकौली बदो में छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक तथा बीइओ के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि वर्ष 2014 की पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया है. विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक राधेश्याम विद्यार्थी द्वारा राशि का उठाव भी कर लिया गया है. उनके द्वारा राशि का वितरण नहीं किया गया और तीन माह बाद उनकी मृत्यु भी हो गयी. इसके बाद हम लोगों को यह उम्मीद थी कि बीइओ की पहल पर हमें वर्ष 2014 की राशि मिल जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. और-तो-और बार-बार प्रधानाध्यापक को भी बदलने का काम बीइओ द्वारा किया जा रहा है. इससे हम असमंजस में हैं कि हमारी पोशाक राशि का पैसा कौन देगा. इसको लेकर हम लोगों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है. क्या है पूरा मामलाविद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक राधेश्याम विद्यार्थी द्वारा सत्र 14-15 की पोशाक राशि के दो लाख 68 हजार रुपये का उठाव 10 जनवरी, 2015 को किया गया था. इस बीच में राशि का वितरण नहीं किया गया और इसी बीच 2015 के अप्रैल में उनकी अकाल मृत्यु हो गयी. करीब तीन माह बाद विद्यालय की ही शिक्षिका कुमारी सुनीता को प्रभारी हेडमास्टर बनाया गया. लेकिन, जब मामला प्रकाश में आया तो कानूनी दावं-पेच के बीच बीइओ द्वारा आनन-फानन में विद्यालय के ही दूसरे शिक्षिका को प्रभार सौंप दिया गया, जिसके बाद छात्रों में खलबली मच गयी.
BREAKING NEWS
पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
पोशाक राशि से वंचित छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन मामला फुलवरिया प्रखंड के पैक ौली बदो स्कूल का 2014 के पोशाक राशि की नहीं हुई थी वितरणफोटो न. 10 प्रदर्शन करतीं छात्राएं संवाददाता, उचकागांवफुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय, पैकौली बदो में छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक तथा बीइओ के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया है. छात्र-छात्राओं का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement