बारह सौ से अधिक सब स्टेशन के जरिये मिलेगी सूबे को चौबीस घंटे बिजली संवाददाता, पटनाअगले तीन साल के भीतर सूबे में सातों दिन 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति की दिशा में बिजली कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है. नीतीश निश्चय की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए 296 नया बिजली सब स्टेशन बनेगा. तीन- चार महीने में इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. एक के निर्माण पर चार से पांच करोड़ खर्च आयेगा. बिजली आपूर्ति के 24-7 कंसेप्ट पर काम शुरू हो गया है. वित्तीय वर्ष 2018- 19 तक शहर से गांव तक में इस कंसेप्ट को धरातल पर उतार देना है. सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि खेतों तक बिजली पहुंचाना है, ताकि पटवन में परेशानी नहीं हो. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से बिहार को इसके लिए 5800 करोड़ रुपया मिलना है. इसके अलावे अन्य योजनाओं से राशि निलेगी. इस कंसेप्ट को उतारने के लिए 296 नया पावर सब स्टेशन बनेगा. उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी कि क्षेत्र में 171 और दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी के क्षेत्र में 125 पावर सब स्टेशन बनेगा. अभी राज्य में 625 पावर सब स्टेशन है, जबकि 300 का निर्माण चल रहा है. हरेक सब स्टेशन से चार से छह फीडर निकलेगा. यानी राज्य में 33 केवीए व 11 केवीए का छह हजार से अधिक फीडर होंगे. बिजली की बढ़ती मांग के देखते हुए नये बिजली घरों का निर्माण चल रहा है. इसे अलावे अन्य बिजली घरों से भी बिहार को बिजली मिलेगी. अगले साल तक हर घर में बिजली पहुंचा दिया जायेगा. घरों के 24 घंटे बिजली मिलेगी जबकि कृषि फीडर से 6 से 8 घंटे बिजली मिलेगी.
लेटेस्ट वीडियो
बारह सौ से अधिक सब स्टेशन के जरिये मिलेगी सूबे को चौबीस घंटे बिजली
बारह सौ से अधिक सब स्टेशन के जरिये मिलेगी सूबे को चौबीस घंटे बिजली संवाददाता, पटनाअगले तीन साल के भीतर सूबे में सातों दिन 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति की दिशा में बिजली कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है. नीतीश निश्चय की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए 296 नया बिजली सब स्टेशन बनेगा. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
