छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को पीटा
छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को पीटा थावे थाने के इटवा पुल के समीप हुई घटना दो युवकों ने मिल कर रास्ते में की छेड़खानी प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस संवाददाता, उचकागांव थावे थाने के इटवा पुल के पास स्कूल जा रही छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़खानी. छेड़खानी […]
छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को पीटा थावे थाने के इटवा पुल के समीप हुई घटना दो युवकों ने मिल कर रास्ते में की छेड़खानी प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस संवाददाता, उचकागांव थावे थाने के इटवा पुल के पास स्कूल जा रही छात्रा के साथ दो युवकों ने छेड़खानी. छेड़खानी की शिकायत करने पर छात्रा के भाई को बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया. पुलिस ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. छेड़खानी करनेवाले दोनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक लक्षवार गांव की रहनेवाली छात्रा उचकागांव के सलेमपट्टी स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी. रास्ते में इटवा पुल के पास घात लगा कर पहले से मौजूद दो युवकों ने छात्रा से मोबाइल नंबर मांगा. नंबर नहीं देने पर छेड़खानी की गयी. छात्रा ने स्कूल से घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. छात्रा का भाई इसकी शिकायत करने दोनों युवकों के घर गया, जिस पर आरोपित युवकों ने मिल कर पिटाई कर दी. आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. उधर, घटना के बाद स्कूल जा रही छात्रा दहशत में है. परिजनों के अनुसार छात्रा ने घटना के बाद स्कूल जाने से इनकार कर दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस अबतक आरोपितों गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू नहीं की है, जिससे छात्रा और उसके परिजन दहशत में हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










