मांझा. विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल सात लाख बीस हजार आठ सौ नकद बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार, मांझा थाना क्षेत्र के विशंभरापुर गांव के पास स्टेट हाइवे पर सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के वाहन से 70 हजार नकद बरामद हुए. पूछताछ में उसकी पहचान सीवान जिले के बड़हरिया गांव निवासी रेयाज अहमद के रूप में हुई, जो नेपाल से लौट रहा था. नकदी के स्रोत की जांच की जा रही है. वहीं, माधोपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति के पास से छह लाख 50 हजार आठ सौ रुपये बरामद किये. उसकी पहचान माधोपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. दोनों मामलों में पुलिस ने रुपये जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है. प्रशासन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर हर संदिग्ध वाहन की सघन जांच जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

