इलाज के लिए सदर अस्पताल में तड़पती रहीं महिला व बच्ची
Advertisement
चोरी का आरोप लगा चाकू मारा
इलाज के लिए सदर अस्पताल में तड़पती रहीं महिला व बच्ची गोपालगंज : नगर थाने के पसरमा गांव में साइकिल चुराने का आरोप लगा कर मां-बेटी को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में मां-बेटी इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंची, जहां इलाज के अभाव में दोनों को तड़पना पड़ा. […]
गोपालगंज : नगर थाने के पसरमा गांव में साइकिल चुराने का आरोप लगा कर मां-बेटी को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में मां-बेटी इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंची, जहां इलाज के अभाव में दोनों को तड़पना पड़ा. बाद में पुलिस अधिकारियों के पहुंचने पर महिला का इलाज शुरू किया गया. पसरमा गांव में रविवार की सुबह मनीर आलम के घर पर पड़ोस के युवक चाकू लेकर पहुंचे.
चांद तारा खातून और उसकी सात साल की मासूम पुत्री पर साइकिल चुराने का आरोप लगा कर मारपीट करने लगे. इस दौरान युवकों ने महिला के सिर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. मां को बचाने आयी बच्ची को भी घायल कर दिया गया.
दोनों इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंची, जहां पर स्वास्थ्यकर्मियों ने पहले दवा बाहर से खरीद को लाने को कहा. घायल महिला के पास पैसे नहीं थे. महिला को अस्पताल में इलाज के अभाव में तड़पते देख नगर थाने के पुलिस अधिकारी ने चिकित्सक से बात कर इलाज शुरू कराया.
उधर, गांव की सबीना खातून ने भी मा-बेटी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के मामले को गंभीरता से लेकर जांच -पड़ताल शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement