औरंगाबाद की जर्जर मध्यम सिंचाई योजनाओं का होगा कायाकल्प ,खर्च होंगे 42.75 लाख पांच मध्यम सिंचाई योजनाओं के आहर बांध और ट्रशन की पुख्ता मरम्मति का होगा काम अत्यंत जर्जर हो चुकी बूढ़ी मध्यम सिंचाई योजना के कायाकल्प पर होगा 27.41 लाख खर्च संवाददाता, पटना औरंगाबाद की जर्जर हो चुकी मध्यम सिंचाई योजनाओं का कायाकल्प होगा. लघु जल संसाधन विभाग औरंगाबाद की पांच मध्यम सिंचाई योजनाओं के कायाकल्प पर 42. 75 लाख रुपये खर्च करेगा. विभाग ने पांचों मध्यम सिंचाई योजनाओं का कायाकल्प कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. औरंगाबाद की पांच मध्यम सिंचाई योजनाएं उचित मरमम्त के अभाव में जर्जर हो गयी है. हाल यह है कि पांचों योजनाओं से जिले के किसानों को सिंचाई के लिए 20 प्रतिशत हा पानी मिल पा रहा है. औरंगाबाद की पचोखर, विरई, बूढ़ी, पटनवा और लोअर बटाने मध्यम सिंचाई योजनाओं के कायाकल्प कराने का प्रस्ताव रबी की खेती के दौरान ही तैयार किया गया था, किंतु अब इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. औरंगाबाद में लधु जल संसाधन विभाग सिर्फ मध्यम सिंचाई योजानाओं की ठोस मरम्मत का ही काम नहीं करायेगा, बल्कि आहर बांध और ट्रशन की भी पुख्ता मरम्मति का काम करायेगा. औरंगाबाद की मध्यम सिंचाई योजनाओं में सबसे बदत्तर स्थिति बूढ़ी मध्यम सिंचाई योजना की है. सिर्फ इसकी विशेष मरम्मति पर विभाग 27.41 लाख रुपये खर्च करेगा.
औरंगाबाद की जर्जर मध्यम सिंचाई योजनाओं का होगा कायाकल्प ,खर्च होंगे 42.75 लाख
औरंगाबाद की जर्जर मध्यम सिंचाई योजनाओं का होगा कायाकल्प ,खर्च होंगे 42.75 लाख पांच मध्यम सिंचाई योजनाओं के आहर बांध और ट्रशन की पुख्ता मरम्मति का होगा काम अत्यंत जर्जर हो चुकी बूढ़ी मध्यम सिंचाई योजना के कायाकल्प पर होगा 27.41 लाख खर्च संवाददाता, पटना औरंगाबाद की जर्जर हो चुकी मध्यम सिंचाई योजनाओं का कायाकल्प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement