21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएमजीएसवाइ में पांच साल में खर्च होंगे 32 हजार करोड़

एमएमजीएसवाइ में पांच साल में खर्च होंगे 32 हजार करोड़ 28 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अगले पांच साल में 32 हजार करोड़ से अधिक का खर्च होने का अनुमान है. अगले वित्तीय वर्ष 2016- 17 से लेकर वर्ष 2020-21 तक में 28,905 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य […]

एमएमजीएसवाइ में पांच साल में खर्च होंगे 32 हजार करोड़ 28 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अगले पांच साल में 32 हजार करोड़ से अधिक का खर्च होने का अनुमान है. अगले वित्तीय वर्ष 2016- 17 से लेकर वर्ष 2020-21 तक में 28,905 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इसके निर्माण पर कुल 32229 करोड़ खर्च आयेगा. एक किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 80 लाख रुपये खर्च आते हैं. ग्रामीण कार्य विभाग ने अपना विजन 2020 तैयार कर लिया है. विभाग अभी 500 तक की आबादी बाले बसावट को बारहमासी सड़क से जोड़ रहा है. 2020 से वह 250 की आबादीवाले बसावटों बारहमासी सड़कों से जोड़ेगा. विभाग ने अपने रोड मैप में हर साल का सड़क निर्माण का लक्ष्य और होनेवाले खर्च को भी अपने रोड मैप में शामिल किया है. रोड मैप में इस बात को भी दर्शाया गया है कि राशि की व्यवस्था कहां-कहां से होगी, इसका भी उल्लेख किया गया है. सड़क निर्माण पर होनेवाले कुल अनुमानित खर्च 32229.97 करोड़ में से चालू बजट में 14843 करोड़ मिलने की उम्मीद है. 4171.20 करोड़ विश्व बैंक से तथा 8 हजार करोड़ ब्रिक्स नेशनल डेवलेपमेंट बैंक से मिलने की उम्मीद है. शेष 5215.77 करोड़ राज्य बजट से मिलने की संभावना है. सूबे के ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार कहते हैं कि अगले पांच साल में ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन और अधिक सुविधाजनक बनाने के लक्ष्य को लेकर हमलोग काम कर रहे हैं. रोडमैप के अनुसार काम होगा. एक नजरसाल®सड़क बनाने का लक्ष्य(किमी)®अनुमानित खर्च(करोड़ में)2016-17®5780®61242017-18®5780®6586.42018-19®5780®6595.42019-20®5780®6154.542020-21®5785® 6769.99

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें