7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसी-ठिठोली से हथुआ के प्राचीन स्थल हुए गुलजार

हंसी-ठिठोली से हथुआ के प्राचीन स्थल हुए गुलजार नये साल पर हर जगह लगा लोगों का जमावड़ा, बच्चों ने की मौज-मस्तीफोटो 16 संवाददाता/हथुआहथुआ अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्राचीन स्थलों को पिकनिक स्पाट बना दिया. सबेया हवाई अड्डे पर सैकड़ों युवाओं की टोली ने पिकनिक मनायी. जहां हर टोली म्यूजिक के धुन पर थिरकते हुए नये जोश […]

हंसी-ठिठोली से हथुआ के प्राचीन स्थल हुए गुलजार नये साल पर हर जगह लगा लोगों का जमावड़ा, बच्चों ने की मौज-मस्तीफोटो 16 संवाददाता/हथुआहथुआ अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्राचीन स्थलों को पिकनिक स्पाट बना दिया. सबेया हवाई अड्डे पर सैकड़ों युवाओं की टोली ने पिकनिक मनायी. जहां हर टोली म्यूजिक के धुन पर थिरकते हुए नये जोश व खरोस के साथ पिकनिक मनायी. चिकेन व मटन युवाओं के मुख्य पसंद थे. इसके साथ ही सबेया हवाई अड्डा पर युवाओं ने बाइक त्रिपल लोडिंग हो कर नये साथ का सेलिबे्रट किया. हालांकि युवाओं के इस मौज मस्ती में किसी भी अनहोनी घटना सामने नहीं आयी. वहीं थावे शक्ति पीठ मंदिर के बाद जिले के दूर दराज के सपरिवार ऐतिहासिक गोपाल मंदिर परिसर में पहुंचे. जहां भगवान कृष्ण का दर्शन कर प्राचीन मंदिर,किला व खंडहरों से रुबरु हुए. वहीं नये वर्ष पर कई परिवार व युवा प्राचीन स्थलों पर सेल्फी लेते नजर आये. नये वर्ष पर हथुआ रहा सुनसाननये वर्ष के पर्व पर जहां युवाओं ने पिकनिक स्पाट पर मौज मस्ती किया. वहीं हथुआ बाजार सुबह से शाम तक सुनसान पड़ा रहा. हथुआ के मीट व चिकेन क ी दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रही. वहीं हथुआ के मिठाई के दुकानों पर सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रही. नये वर्ष में कुल मिलाकर समझदार परिवार के लोग अपने घर पर पकवान बना कर नये वर्ष का मंगलमय किया. सतीश पांडेय ने कहा, भयमुक्त हो समाज सतीश पांडेय ने अपने आवास पर नये वर्ष को लेकर क्षेत्र सहित अपने समर्थकों को भोज दिया. नयागांव तुलसिया स्थित पोखरे पर हजारों के तदात में लोगों ने सतीश पांडेय से मिले तथा नव वर्ष का शुभ कामना आदान प्रदान किया. श्री पांडेय ने कहा कि जिले में अमन चयन तथा सदभावना बरकरार रहे साथ ही भय मुक्त समाज बनाने में आम जनता से मदद की अपील की. इस मौके पर कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय,मुकेश पांडेय,अनिल तिवारी,प्रमात्मा पांडेय,रामाकांत प्रसाद,सीबी जॉन,अधिवक्ता मदन पुरी आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें