25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष पर नयी इबारत लिखने का लिया संकल्प

नव वर्ष पर नयी इबारत लिखने का लिया संकल्प फोटो- 1संवाददाता, गोपालगंजनयी उमंग, नये ऊर्जा के साथ युवाओं को रोजगार, समाज में सद्भावना, प्रधानमंत्रीजी के सपनों के अनुरूप विकसित जिला बनाने के संकल्प के साथ जिलावासियों के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयासरत हूं. नववर्ष में गोपालगंज की तरक्की, विकास, केंद्र प्रायोजित […]

नव वर्ष पर नयी इबारत लिखने का लिया संकल्प फोटो- 1संवाददाता, गोपालगंजनयी उमंग, नये ऊर्जा के साथ युवाओं को रोजगार, समाज में सद्भावना, प्रधानमंत्रीजी के सपनों के अनुरूप विकसित जिला बनाने के संकल्प के साथ जिलावासियों के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयासरत हूं. नववर्ष में गोपालगंज की तरक्की, विकास, केंद्र प्रायोजित योजनाओं से एक नयी इबारत लिखने की तैयारी है. चाहे वह एनएच-28, एनएच-85, थावे में रेल मंडल का निर्माण बड़े शहरों में एक्सप्रेस के परिचालन जैसे बड़ी योजनाओं की पूरा कराने की उम्मीद के साथ नववर्ष जीवन में उत्साह लेकर आयी है. फोटो-2, जनक राम, सांसद, गोपालगंजनया वर्ष की पहली किरण एक नये उत्साह से भरा हुआ है. समाज में कही भी कोई मदभेद न हो आपसी सदभावना बनी रहे. इसके लिए प्रशासन ने नववर्ष के मौके पर संकल्प लिया है कि आम आदमी के बीच कानून का भरोसा कायम करना प्राथमिकता है. प्रशासन में भ्रष्टाचार को समाप्त करना, कुरितियों को मिटा कर एक बेहतर माहौल बने. हर व्यक्ति को राजगार मिले. प्रशासन और समाज का एक बेहतर समन्वय कायम हो.फोटो- 3 हेमंत नाथ देव, प्रभारी डीएम, गोपालगंजपुलिस तथा पब्लिक के बीच एक बेहतर रिश्ता बने.पुलिस अपने जिम्मेवारियों का निर्वहन करे. अपराधियों पर कार्रवाई के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाया जाय. अपराधियों की फन कुचलने में विलंब नहीं होगी साथ ही हर अपराध का खुलासा तत्काल करते हुए अपराधियों को जेल के शिकंजे तक पहुंचाने का संकल्प पुलिस ने लिया है. ताकि समाज में भय मुक्त वातावरण बनी रहे. फोटो-4, नरेश चंद्र मिश्र, डीएसपी मुख्यालय, गोपालगंजनये वर्ष एक नया उम्मीद लेकर आया है. समाज के प्रबुद्ध लोग और जन प्रतिनिधियों को एकजुट होकर समाज मंे फैले भ्रष्टाचार, कुरिती, भेदभाव को मिटाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. मैं जिले की समुचित विकास के लिए नये वर्ष में कृत संकल्पित हूं.फोटो-5, चंदा सिंह, अध्यक्ष जिला पार्षद, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें