13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की जांच में फंसी दव्यिांग यात्रियों की आइडी

रेलवे की जांच में फंसी दिव्यांग यात्रियों की आइडी रेलवे में रियायती टिकट के लिए आवेदन के बाद भी अभ्यार्थियों को आज तक नहीं मिली यूआइडीअभ्यर्थी अब कर रहे अधिकारियों से फरियाद, मंडल कार्यालय वाराणसी में जमा करना होता है आवेदनसंवाददाता, गोपालगंज.यह दो उदाहरण नजीर है. विकलांग (दिव्यांग) यात्रियों के लिए बनने वाला यूनिक आइडी […]

रेलवे की जांच में फंसी दिव्यांग यात्रियों की आइडी रेलवे में रियायती टिकट के लिए आवेदन के बाद भी अभ्यार्थियों को आज तक नहीं मिली यूआइडीअभ्यर्थी अब कर रहे अधिकारियों से फरियाद, मंडल कार्यालय वाराणसी में जमा करना होता है आवेदनसंवाददाता, गोपालगंज.यह दो उदाहरण नजीर है. विकलांग (दिव्यांग) यात्रियों के लिए बनने वाला यूनिक आइडी नंबर विभागीय जांच और उदासीनता की भेंट चढ़ गया है. आइडी के लिए खुद विकलांग अभ्यार्थी और अभिभावक लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं. उनका कोई पुरसाहाल नही है. अब तो कुछ अभ्यर्थी अधिकारियों तक अपनी फरियाद भी पहुंचाने लगे हैं. हालांकि, अनीता के ट्वीट पर गोरखपुर के महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से शीघ्र निस्तारण कराने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 दिसंबर की मन की बात शारीरिक रूप से अक्षम लोगों पर केंद्रित थी. प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को विकलांग कहे जाने के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं, इसलिए उन्होंने उनके लिए एक नये शब्द दिव्यांग का प्रस्ताव रखा है. देश के प्रधानमंत्री को विकलांग लोगों की चिंता है. लेकिन रेलवे की ओर से उन्हें दौड़ाया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने यूनिक आइडी नंबर के जरिये विकलांग यात्रियों को इ टिकट में भी रियायत उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना बनायी है. इसके लिए विकलांग अभ्यार्थियों को मंडल कार्यालय वाराणसी में आवेदन करना होता है. ऐसे करें आवेदनआवेदन के साथ दो फोटो और विकलांगता प्रमाणपत्र लगायेंपता, पहचान पत्र व जन्मतिथि प्रमाणपत्र भी साथ ले जाएंमंडल कार्यालय पहुंच कर स्वयं आवेदन जमा कर सकते हैंमंडल कार्यालय के पते पर डाक के जरिये भेज सकते हैं आवेदन विभागीय इंक्वायरी के बाद जारी होगा यूनिक कार्ड नंबरजारी नंबर के बुक टिकट पर दूसरा व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकेगाकेस एक-कुचायकोट के राजीव कुमार ने यूनिक आइडी के लिए वाराणसी मंडल रेल कार्यालय में आवेदन किया. उन्हें बताया गया कि एक माह बाद आपका नंबर जारी कर दिया जायेगा. दो माह से अधिक हो गये. लेकिन नंबर का कोई पता नहीं है. विभाग का कहना है कि पहली जनवरी के बाद मिलेगा. केस दो -बैकुंठपुर के अनीता कुमारी यूनिक आइडी के लिए आवेदन किया. अब तक उन्हें यूनिक आइडी प्राप्त नहीं हुई है. इस बीच वह कई बार कार्यालय का चक्कर भी लगा चुके है. थक हार कर उन्होंने ट्विटर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र से सहायता करने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें