29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ के चिह्नित स्थानों पर ही लगाएं दुकान

गोपालगंज : गोपालगंज फुटपाथ दुकानदारों की कार्यकारिणी की बैठक मजदूर नेता सह फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के सभी फुटपाथ दुकानदार ठेला-खोमचा रोड छोड़ कर रोड के किनारे फुटपाथ के चिह्नित स्थानों पर लगाएं जिस स्थान पर उनकी दुकानों का बायोमीटरिक सर्वे […]

गोपालगंज : गोपालगंज फुटपाथ दुकानदारों की कार्यकारिणी की बैठक मजदूर नेता सह फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के सभी फुटपाथ दुकानदार ठेला-खोमचा रोड छोड़ कर रोड के किनारे फुटपाथ के चिह्नित स्थानों पर लगाएं जिस स्थान पर उनकी दुकानों का बायोमीटरिक सर्वे हुआ है.

फुटपाथ दुकान एवं विक्रय कानून 2014 के अधीन यह स्पष्ट है कि फुटपाथ दुकान चिह्नित किये फुटपाथ स्थानों पर ही अपनी दुकान लगाएं, ताकि शहर को आदर्श शहर बनाया जा सके. यह भी निर्णय लिया गया कि फुटपाथ दुकानदारों के सामने सड़क पर मोटरसाइकिल या चरपहिया वाहन, रिक्शा नहीं लगे. जिला प्रशासन ऐसे वाहनों पर लगाम लगाये,

ताकि शहर में महाजाम से मुक्ति मिले. ऐसे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बैठक में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया.

गया कि रोड पर लगाने वाले ठेला, खोमचा पर फाइन करें, ताकि फुटपाथी दुकानदार जागरूक हो सकें. फुटपाथी दुकानदारों को जिनका बायोमीटरिक सर्वें हो चुका है, उनका वेंडर कार्ड जारी किया जाये, ताकि अवैध ठेला-खोमचा लगानेवाले की पहचान हो सके. बैठक में अनिरुद्ध प्रसाद, नरेश सिंह, सुमित्रा देवी, विद्या यादव, मुंद्रिका साह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें