29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति ने सीबीआई जांच की मांग की

कीर्ति ने सीबीआई जांच की मांग की डीडीसीए विवाद में कांग्रेस नेताओं को भी लपेटा जेटली के खिलाफ नहीं है लड़ाई नयी दिल्ली. भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने पार्टी नेताओं की ओर से एसएफआईओ जांच में डीडीसीए में कोई घोटाला नहीं होने की दलील को खारिज करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआइ […]

कीर्ति ने सीबीआई जांच की मांग की डीडीसीए विवाद में कांग्रेस नेताओं को भी लपेटा जेटली के खिलाफ नहीं है लड़ाई नयी दिल्ली. भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने पार्टी नेताओं की ओर से एसएफआईओ जांच में डीडीसीए में कोई घोटाला नहीं होने की दलील को खारिज करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआइ और ईडी से व्यापक जांच कराने की मांग की है. आजाद ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी लड़ाई क्रिकेट निकाय में भ्रष्टाचार के खिलाफ है और वह वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस नेताओं को लपेटते हुए आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि राजीव शुक्ला, नवीन जिंदल, अरविंदर सिंह लवली जैसे उसके कई नामित डीडीसीए के निदेशक के रूप में काम कर रहे थे और वे इन गलत कार्यो का हिस्सा थे. कीर्ति ने दावा किया, ‘‘ परिसम्पत्तियों और देनदारियों का ब्यौरा दिये बिना फर्जी पते पर खुले खातों पर करोड़ों रुपये हस्तांतरित किये गये. यह अनोखा फर्जीवाड़ा था जिसमें समान लोगों को, समान कार्यो के लिए बार- बार भुगतान किया गया. मेरे पास इसके साक्ष्य हैं. मेरी लड़ाई खेल में भ्रष्टाचार को लेकर है, यह जेटली के खिलाफ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें