दरभंगा की घटना दुखदायी, सरकार गंभीर : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि हत्या की जो वारदात हुई है वो बेहद दुखदायी है. इस घटना को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है. दोनों इंजीनियरों की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का पुलिस को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश पर दरभंगा के एसएसपी ए. के. सत्यार्थी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में स्पेशल टीम को भी ऑपरेशन में लगाया गया है. बिहार पुलिस के मुताबिक गिरोह की पहचान कर ली गई है. यह बेहद गंभीर मामला है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन जारी है. मामले को सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. नीतीश सरकार बिहार की जनता को ये विश्वास दिलाती है कि वो धर्य से रहें, किसी भी कीमत पर अपराधियों के इस आंतक को खत्म कर दिया जायेगा. संजय सिंह ने कहा कि बिहार भाजपा आरोप लगा रही है कि लगातार अपराध बढ़ रहा है, लेकिन वो ये भी बताएं जो अपराधी हैं उनको तुरंत बिहार की पुलिस ट्रेस करके पकड़ ले रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले में पचास से भी ज्यादा लोगों की हत्याएं हुई, लेकिन इस मामले पर भाजपा ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. किसी भाजपा नेता ने व्यापमं घोटाले में हुई हत्या पर कोई टिपण्णी नहीं दी है. इस कांड में भी डॉक्टर से लेकर इंजीनियर तक की हत्या हुई है और साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की गई है. महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन यहां देश में सबसे ज्यादा 10 आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. वहीं, इसके बाद छह आरटीआइ कार्यकर्ताओं की हत्याओं के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर है.
लेटेस्ट वीडियो
दरभंगा की घटना दुखदायी, सरकार गंभीर : संजय सिंह
दरभंगा की घटना दुखदायी, सरकार गंभीर : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि हत्या की जो वारदात हुई है वो बेहद दुखदायी है. इस घटना को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती है. दोनों इंजीनियरों की […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
