बैकुंठपुर के आये अच्छे दिन .. एक ही गांव में लगे सात ट्रांसफॉर्मर .. बिजली विभाग की सक्रियता से ग्रामीण प्रसन्न फोटो न. 25कटेया. कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर गांव में अच्छे दिन दिखने लगे हैं. यहां की लगभग तीन हजार की आबादी में प्रसन्नता का माहौल है. बिजली विभाग की सक्रियता से पूरा गांव विद्युत से आच्छादित हो गया है. इस एक गांव में विभाग द्वारा सात ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. बता दें कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत आनेवाला यह गांव काफी समय से बिजली के लिए तरस रहा था. बिजली तो थी, लेकिन बार-बार तारों के टूट जाने एवं एकलौते ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार जिलाधिकारी एवं विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखा था. इधर, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत इस गांव में पुराने ट्रांसफॉर्मर के आलावा छह और ट्रांसफॉर्मर लगा दिये गये हैं. साथ ही पुराने तारों को भी बदलने का काम तेजी से चल रहा है. दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे इसी गांव के निवासी केशव तिवारी ने बताया कि ऐसी सुविधा रहे, तो शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं, पूर्व मुखिया रामाशंकर तिवारी का कहना है कि गांव में विद्युत व्यवस्था में हुए बदलाव से सबसे ज्यादा लाभ छात्रों को होगा.
लेटेस्ट वीडियो
बैकुंठपुर के आये अच्छे दिन
बैकुंठपुर के आये अच्छे दिन .. एक ही गांव में लगे सात ट्रांसफॉर्मर .. बिजली विभाग की सक्रियता से ग्रामीण प्रसन्न फोटो न. 25कटेया. कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर गांव में अच्छे दिन दिखने लगे हैं. यहां की लगभग तीन हजार की आबादी में प्रसन्नता का माहौल है. बिजली विभाग की सक्रियता से पूरा गांव विद्युत […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
