पांच दिन बाकी, नहीं बना शौचालय, तो नहीं बनेंगे प्रत्याशी
पांच दिन बाकी, नहीं बना शौचालय, तो नहीं बनेंगे प्रत्याशी सरकार के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में हड़कंप संवाददाता, गोपालगंजपंचायत चुनाव 2016 में उम्मीदवार बनने के लिए अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2016 में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर यह फरमान जारी किया […]
पांच दिन बाकी, नहीं बना शौचालय, तो नहीं बनेंगे प्रत्याशी सरकार के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में हड़कंप संवाददाता, गोपालगंजपंचायत चुनाव 2016 में उम्मीदवार बनने के लिए अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराना होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2016 में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर यह फरमान जारी किया है. प्रत्याशियों को अपने घरों में निश्चित रूप से एक जनवरी, 2016 के पूर्व शौचालय का निर्माण करवाना होगा. शौचालय निर्माण की अनिवार्यता सिर्फ किसी एक पद के लिए नहीं, बल्कि जिला पर्षद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य एवं वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़नेवाले सभी अभ्यर्थियों के लिए घर में शौचालय बनवाना आवश्यक है. जबकि, घर में शौचालय बनवाने की बाध्यता प्रत्याशियों के प्रस्तावक व समर्थक पर लागू नहीं होगी. ऐसे में अब मात्र पांच दिनों की अवधि शेष रह गयी है. आगामी पंचायत चुनाव में किसी भी पद पर दावेदारी करनी है, तो शीघ्र ही घर में शौचालय बनवायें. अन्यथा सभी योग्यताओं के पूरा करने के बाद भी आप चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. क्योंकि, नामांकन के समय ही घर में शौचालय होने का शपथपत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










