12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए संग्रहण करना होगा 668 करोड़

राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए संग्रहण करना होगा 668 करोड़न्यूज इन नंबर्सपरिवहन विभाग को चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए चार माह में 668 करोड़ संग्रहण करना होगा. विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में अभी तक 682 करोड़ राजस्व संग्रहण किया है. राज्य में नयी सरकार बनने […]

राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए संग्रहण करना होगा 668 करोड़न्यूज इन नंबर्सपरिवहन विभाग को चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए चार माह में 668 करोड़ संग्रहण करना होगा. विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में अभी तक 682 करोड़ राजस्व संग्रहण किया है. राज्य में नयी सरकार बनने के बाद परिवहन विभाग का राजस्व संग्रहण में 150 करोड़ की वृद्धि की गयी है. राजस्व संग्रहण में वृद्धि के बाद राजस्व लक्ष्य 1350 करोड़ हुआ, जबकि पहले 1200 करोड़ राजस्व संग्रहण लक्ष्य तय हुआ था. विधान सभा चुनाव को लेकर अक्तूबर माह में राजस्व संग्रहण में कमी आयी. अक्तूबर माह में विभाग को 76 करोड़ 95 लाख राजस्व संग्रहण हुआ, जबकि सितंबर माह में विभाग ने 84 करोड़ 32 लाख राशि वसूल किया. नवंबर माह में विभाग को 92 करोड़ 75 लाख राशि प्राप्त हुआ. विभाग में सभी डीटीओ कार्यालय, चेकपोस्ट, आरटीए व एसटीए , एमवीआइ, इंफोर्समेंट, फ्लाइंग स्कवायड द्वारा राशि संग्रहण किया जाता है. वित्तीय वर्ष के समाप्त होने में मात्र चार माह शेष है. बचे हुए समय में अधिकारियों को 668 करोड़ राजस्व संग्रहण करना है. माह राशि(लाख)अप्रैल 8711़ 40मई 9122़ 89जून 8819़ 47जुलाई 7919़ 82अगस्त 8276़ 15सितंबर 8432़ 39अक्तूबर 7695़ 81नवंबर 9275़ 56

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel