लालू प्रसाद के रेलमंत्री का स्वर्णिम कार्यकाल, भाजपा नेता को दिखता नहीं : राजदसंवाददाता, पटनाराजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और प्रगति मेहता ने कहा कि लालू प्रसाद का रेलमंत्री का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है, पर भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को यह नहीं दिखता है. राजद नेताओं ने कहा है कि लालू प्रसाद के सुधार की दुनिया में चर्चा होती है. अच्छे दिन का सपना दिखाकर केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा जनता को सिर्फ झांसे में रखना चाहती है. पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने देश की स्थिति देखते हुए कहा है कि यहां बुलेट ट्रेन चलाने के बजाय रेलवे के सिस्टम और सुरक्षा- संरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह इंतजाम करना चाहिए कि कैसे ट्रेनें समय पर चलेंगी? साफ–सफाई और यात्री सुरक्षा मुकम्मल रहे, फ्रेट कोरिडोर का काम तेजी से हो, लेकिन प्रधानमंत्री एक लाख करोड़ रुपये के कर्जे से बुलेट ट्रेन दौड़ाने का हवाई सपना दिखा रहे हैं. इसे आम लोगों को ठगने वाला निर्णय बताते हुए राजद नेताओं ने कहा है कि देश की बड़ी आबादी को माड़–भात नहीं मिल रहा, लेकिन पीएम कुछ लोगों को बिरयानी खिलाना चाह रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
लालू प्रसाद के रेलमंत्री का स्वर्णिम कार्यकाल, भाजपा नेता को दिखता नहीं : राजद
लालू प्रसाद के रेलमंत्री का स्वर्णिम कार्यकाल, भाजपा नेता को दिखता नहीं : राजदसंवाददाता, पटनाराजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और प्रगति मेहता ने कहा कि लालू प्रसाद का रेलमंत्री का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है, पर भाजपा के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को यह नहीं दिखता है. राजद नेताओं ने कहा है […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
