ePaper

पथ नर्मिाण विभाग ने पीपा पुल के मेंटेनेंस के लिए बनायी नयी नीति

19 Dec, 2015 6:22 pm
विज्ञापन
पथ नर्मिाण विभाग ने पीपा पुल के मेंटेनेंस के लिए बनायी नयी नीति

पथ निर्माण विभाग ने पीपा पुल के मेंटेनेंस के लिए बनायी नयी नीतिदो साल तक एक काॅन्ट्रैक्टर करेगा पीपा पुल का मेंटेनेंसतीन पीपा पुल के मेंटेनेंस पर खर्च होंगे 10 करोड़संवाददाता,पटनाहर साल मेंटेनेंस के लिए विभागीय स्वीकृति मिलने में विलंब होने से पीपा पुल समय पर चालू नहीं होता है. पीपा पुल चालू नहीं होने […]

विज्ञापन

पथ निर्माण विभाग ने पीपा पुल के मेंटेनेंस के लिए बनायी नयी नीतिदो साल तक एक काॅन्ट्रैक्टर करेगा पीपा पुल का मेंटेनेंसतीन पीपा पुल के मेंटेनेंस पर खर्च होंगे 10 करोड़संवाददाता,पटनाहर साल मेंटेनेंस के लिए विभागीय स्वीकृति मिलने में विलंब होने से पीपा पुल समय पर चालू नहीं होता है. पीपा पुल चालू नहीं होने से खासकर दियारा के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. दियारा क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पीपा पुल के मेंटेनेंस के लिए नयी नीति बनायी है. नयी नीति के तहत पीपा पुल के मेंटेनेंस का काम दो साल के लिए तय कर दिया गया है. इन दो साल में बरसात के समय पीपा पुल को खोलने व पानी कम होने के बाद पीपा पुल को तैयार करना है. नयी नीति में पीपा पुल मेंटेनेंस का काम जिस कांट्रैक्टर को मिलेगा वह दो साल तक उसकी देखभाल करेगा. इससे बरसात के दौरान समय पर पीपा पुल खोलने का काम व पानी घटने पर तैयार करने का काम हो सकेगा. अभी तक पीपा पुल के मेंटनेंस को लेकर हर साल विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद मेंटेनेंस का काम होता आया है. विभाग से स्वीकृति मिलने में विलंब होने पर कांट्रैक्टर के चयन में देरी होने से पानी घटने पर भी पीपा पुल का निर्माण समय से नहीं होता है. इससे दियारा के लोगों को परेशानी होती है. हाल ही में दानापुर में पीपा पुल के चालू नहीं होने से लोगों ने आक्रोश में दिन भर प्रदर्शन किया. तीन पीपा पुल के मेंटेनेंस पर दो साल में खर्च होंगे 10 करोड़गंगा नदी में दानापुर, कच्ची दरगाह व ग्यासपुर के समीप पीपा पुल का मेंटेनेंस काम होना है. तीनों पीपा पुल के मेंटेनेंस पर दो साल में 10 करोड़ खर्च होंगे. दानापुर में दानापुर से पानापुर दियारा के बीच एक हजार मीटर का पीपा पुल तैयार किया जाता है. दानापुर पीपा पुल के मेंटेनेंस के लिए दो साल में दो करोड़ 78 लाख खर्च होगा. कच्ची दरगाह में कच्ची दरगाह व रूस्तमपुर के बीच लगभग 400 मीटर का पीपा पुल तैयार होगा. कच्ची दरगाह के समीप पांच सेट नये पीपा बनाने के अलावा उसके मेंटेनेेंस पर विभाग ने पांच करोड़ 23 लाख खर्च स्वीकृत किया है. बख्तियारपुर के समीप ग्यासपुर से काला दियारा के बीच 800 मीटर पीपा पुल तैयार होगा. इसके मेंटेनेंस पर दो साल के लिए दो करोड़ 13 लाख खर्च होगा. तीनों पीपा पुल के मेंटेनेंस के लिए दिसबंर के अंतिम सप्ताह तक कांट्रैक्टर का चयन कर पीपा पुल के तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 15 जनवरी से चालू होगा पीपा पुलपुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दिसंबर तक कांट्रैक्टर का चयन कर पीपा पुल तैयार करने का काम शुरू होगा. तीनों पीपा पुल 15 जनवरी से चालू हो जायेगा. गंगा नदी उस पार दर्जनों गांव के लोगों को आने-जाने का एकमात्र सहारा पीपा पुल होता है. गंगा में पानी कम होने पर नाव के नहीं चलने पर लोगों को वाहन से आने-जाने में परेशानी होती है. इसलिए पानी घटने पर पीपा पुल तैयार कर लोगों के आने-जाने के लिए सहूलियत की जाती है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar