पुणे और राजकोट आइपीएल में नयी टीमेंएजेंसियां, नयी दिल्लीसंजीव गोयनका का न्यू राइजिंग समूह और मोबाइल निर्माता इंटेक्स मंगलवार को नयी फ्रेंचाइजी पुणे और राजकोट के जरिये आइपीएल से जुड़ गये और ये दोनों टीमें दो साल के लिए निलंबित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी. पुणे टीम को कोलकाता के व्यवसायी संजीव गोयनका की कंपनी न्यू राइजिंग ने खरीदा, जबकि राजकोट को इंटेक्स मोबाइल ने खरीदा है. गोयनका दो साल के करार के लिए बीसीसीआइ को हर साल 10 करोड़ रुपये देंगे, जबकि इंटेक्स मोबाइल 16 करोड़ रुपये देगा. बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने आइपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, ‘वे बीसीसीआइ से एक पैसा भी नहीं लेंगे, बल्कि बोर्ड को पैसा देंगे.’ दोनों टीमों को रिवर्स नीलामी प्रक्रिया के तहत बेचा गया, जिसमें बेसप्राइज 40 करोड रुपये था और बोली लगानेवाले को उससे कम रकम की बोली लगानी थी. सबसे कम बोली लगानेवाले को टीम दी गयी. दो नयी टीमों के शामिल होने की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस में की गयी, जिसमें बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव अनुराग ठाकुर, आइपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला और नयी टीमों के प्रतिनिधि मौजूद थे. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के कुछ अधिकारियों और टीम मालिकों के 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के कारण दोनों टीमों को निलंबित किया गया था, जिसके बाद ही यह प्रक्रिया शुरू हुई. निलंबन की अवधि पूरी होने के बाद दोनों टीमें लीग में वापसी कर सकेंगी. अंतरिम टीमें अपने हिस्से के खिलाड़ियों को लेने के लिए 15 दिसंबर को एक ड्राफ्ट में हिस्सा लेंगी. पुणे को पहले मौका मिलेगा क्योंकि उसकी बोली सबसे कम थी. बोली लगानेवाले अन्य समूहों में आरपीजी प्रोपर्टीज के हर्ष गोयनका, एक्सिस क्लीनिकल और चेट्टीनाड सीमेंट हैं, जिनकी बोली कामयाब रहे इन दोनों समूहों से ज्यादा थी. चेन्नई और रॉयल्स के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों के दो समूहों में बांटा जायेगा और शीर्ष खिलाड़ियों की बिक्री ड्राफ्ट के जरिये होगी. दोनों नयी टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए न्यूनत्तम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड़ रुपये होंगे. जो खिलाड़ी चुने नहीं जायेंगे, वे ताजा नीलामी के लिए उपलब्ध पूल में जायेंगे. नीलामी छह फरवरी को बेंगलुरु में होगी. इंटेक्स दूसरा खिलाड़ी चुनेगा, जिसके बाद दोनों टीमें एक-एक करके खिलाड़ी चुनेंगी. चुने हुए 10 खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआइ ने पैसे का वही ब्रेकेट रखा है, जो दो साल पहले था जब छह अन्य टीमों को पांच खिलाड़ियों को बरकरार रखने की अनुमति थी. पहले खिलाड़ी को 12.5 करोड़, दूसरे को 9.5 करोड़, तीसरे को 7.5 करोड़ , चौथे को 5.5 और पांचवें को चार करोड़ रुपये मिलेंगे. घरेलू खिलाड़ी को चुने जाने पर चार करोड़ रुपये दिये जायेंगे. फ्रेंचाइजी और बरकरार रखे गये खिलाड़ी के बीच आइपीएल फीस को लेकर जो भी करार हो, लेकिन फ्रेंचाइजी की वेतन सीमा से प्रत्येक रिटेन किए गये खिलाड़ी के लिए निश्चित राशि काटी जायेगी.बोली लगाने वाली पांचों कंपनियों ने नौ उपलब्ध शहरों में एक से अधिक चुने थे. इंटेक्स को छोड़ कर बाकी चारों की सूची में पुणे था. न्यू राइजिंग ने नागपुर के लिए माइनस 11 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. इंटेक्स ने भी नागपुर और विशाखापत्तनम के लिए 10-10 करोड़ की बोली लगायी थी. चेट्टिनाड ने पुणे और चेन्नई के लिए 27 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. आरपीजी ने पुणे के लिए 17.88 करोड़ रुपये और राजकोट के लिए 20.88 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. इंटेक्स ने कानपुर और विशाखापत्तनम के लिए 10 करोड़ रुपये की बोली लगायी. एक्सिस ने नागपुर और कानपुर के लिए 15 करोड़ रुपये और पुणे के लिए 10 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. बोली की प्रक्रिया एक घंटे तक चली और यह दो चरण में पूरी हुई. पहले हाफ में बोली लगानेवाले पांचों पक्षों की तकनीकी और वित्तीय पात्रता की जांच की गयी. बीसीसीआइ ने 13 और 14 जनवरी को श्रीनगर में फ्रेंचाइजी कार्यशाला के आयोजन का भी ऐलान किया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतने पर टीम को दो करोड़ रुपये पुरस्कार देने का भी ऐलान किया गया.
BREAKING NEWS
पुणे और राजकोट आइपीएल में नयी टीमें
पुणे और राजकोट आइपीएल में नयी टीमेंएजेंसियां, नयी दिल्लीसंजीव गोयनका का न्यू राइजिंग समूह और मोबाइल निर्माता इंटेक्स मंगलवार को नयी फ्रेंचाइजी पुणे और राजकोट के जरिये आइपीएल से जुड़ गये और ये दोनों टीमें दो साल के लिए निलंबित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी. पुणे टीम को कोलकाता के व्यवसायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement