राज्य में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा, प्रशासन मूकदर्शक: मोदीसंवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पूरे राज्य में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि मुंगेर के पंडित दीनदयाल चौक पर स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और विजय चौक पर कारगिल शहीदों की याद में बने स्मारक को जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना के बाद वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने सरकार से अविलंब क्षतिगस्त प्रतिमा व शहीद स्मारक की मरम्मत कराने के साथ ही दोषी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है. श्री मोदी ने कहा है कि गुरुवार की रात एक जुलूस में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझ कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के ऊपर लगी छतरी, प्रतिमा को पहनाया गया चश्मा और प्रतिमा स्थल पर स्टील से लिखे गए उनके नाम को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा विजय चौक पर शहीद स्मारक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी वजह से मुंगेर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा है कि मुंगेर के अलावा मुजफ्फरपुर के आमगोला में भी जुलूस के दौरान दर्जन भर दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. गलियों में उत्पात मचाया गया और महिलाओं के साथ छेड़खानी की गयी. इस दोनों घटना के बाद न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है. इन दोनों जगहों पर स्थानीय लोग सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन किये. इसके बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना रहा है. उन्होंने सरकार से असामाजिक तत्वों पर बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
राज्य में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा, प्रशासन मूकदर्शक: मोदी
राज्य में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा, प्रशासन मूकदर्शक: मोदीसंवाददाता, पटनापूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पूरे राज्य में असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि मुंगेर के पंडित दीनदयाल चौक पर स्थापित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा और विजय चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement