27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, तत्काल का अकाल

नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, तत्काल का अकालट्रेनों में होली की आहट : दिल्ली से गोरखपुर-सीवान आनेवाली सभी ट्रेनें फूल14 माह पहले आरक्षित टिकट का भी नहीं मिल रहा लाभसंवाददाता, गोपालगंजदीपावली और छठ की खुमारी अभी पूरी तरह उतरी नहीं कि होली का सुरूर चढ़ने लगा है. परदेसी अभी से घर आने की तैयारी में […]

नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, तत्काल का अकालट्रेनों में होली की आहट : दिल्ली से गोरखपुर-सीवान आनेवाली सभी ट्रेनें फूल14 माह पहले आरक्षित टिकट का भी नहीं मिल रहा लाभसंवाददाता, गोपालगंजदीपावली और छठ की खुमारी अभी पूरी तरह उतरी नहीं कि होली का सुरूर चढ़ने लगा है. परदेसी अभी से घर आने की तैयारी में जुट गये हैं. होली से एक सप्ताह पहले तक दिल्ली से गोरखपुर-सीवान आनेवाली सभी गाड़ियां फूल हो गयी हैं. होली के बाद बिहार और गोरखपुर से जानेवाली ट्रेनों में भी जगह नहीं है. यही हाल मुंबई रूट पर चलनेवाली ट्रेनों का है. 23/24 मार्च को होली है, लेकिन परदेसियों की सांसें अभी से अटक गयी हैं. आरक्षित टिकट मिलेगा की नहीं, इस संशय को लेकर वे टिकट बुक कराने लगे हैं. 14 माह पहले आरक्षित टिकट बुकिंग का लाभ भी उन्हें मिल रहा है. आलम यह है कि दिल्ली से गोरखपुर और बिहार आनेवाली गोरखधाम, वैशाली सप्तक्रांति और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 18 मार्च से ही भर गयी हैं. सिर्फ वेटिंग टिकट मिल रहा है. वापसी में इन गाड़ियों में 25 मार्च से सभी आरक्षित बर्थ बुक हैं. होली को लेकर जिन लोगों ने अपनी प्लानिंग नहीं की है, उनका क्या होगा यह तो फरवरी और मार्च में ही पता चलेगा. लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. तत्काल का अकाल है. साधारण सीट के लिए मारामारी मची हुई है. लंबी लाइन लगने के बाद भी ट्रेन छूट जाती है. दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों की स्थिति18 मार्च को गोरखपुर से एसी थर्ड में 34 और स्लीपर में 46, वैशाली में एसी थर्ड में 35 और स्लीपर में 83 तथा सप्तक्रांति में एसी थर्ड में 28 और स्लीपर में 38 वेटिंग है. 22 मार्च को गोरखधाम में एसी थर्ड में 33 और स्लीपर में 44, वैशाली में एसी थर्ड में 45 और स्लीपर में 73 तथा सप्तक्रांति में एसी थर्ड में 32 और स्लीपर में 85 वेटिंग है.दिल्ली जानेवाली ट्रेनों की स्थिति26 मार्च को गोरखधाम में एसी थर्ड में 56 और स्लीपर में 45, वैशाली में एसी थर्ड में 25 और स्लीपर में 27 तथा सप्तक्रांति में एसी थर्ड में 28 और स्लीपर में 20 वेटिंग है. 27 मार्च को गोरखधाम में एसी थर्ड में 100 और स्लीपर में 111, वैशाली में एसी थर्ड में 64 और स्लीपर में 144 तथा सप्तक्रांति में एसी थर्ड में 33और स्लीपर में 46 वेटिंग है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें