10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद-बीज वक्रिेता नहीं दे रहे रसीद

खाद-बीज विक्रेता नहीं दे रहे रसीद कैसे मिले किसानों को अनुदान कृषि योजना के लाभ से किसान हो रहे वंचित गोपालगंज. खाद-बीज विक्रेताओं की मनमानी से किसान मायूस हैं. किसानों को खाद-बीज दुकानदार रसीद नहीं रहे हैं. उन्हें अनुदान का लाभ कैसे मिलेगा. ऐसे में किसान सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे […]

खाद-बीज विक्रेता नहीं दे रहे रसीद कैसे मिले किसानों को अनुदान कृषि योजना के लाभ से किसान हो रहे वंचित गोपालगंज. खाद-बीज विक्रेताओं की मनमानी से किसान मायूस हैं. किसानों को खाद-बीज दुकानदार रसीद नहीं रहे हैं. उन्हें अनुदान का लाभ कैसे मिलेगा. ऐसे में किसान सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा किसानों को गेहूूं, मसूर, चना, जिंक, बोरान जैसे बीज एवं खाद की खरीदारी पर प्रति किलो 10 रुपये और इससे अधिक का अनुदान प्राप्त होना है. इसके लिए कृषि विभाग ने प्रत्येक प्रखंड में दुकानों का चयन किया है. नियमानुसार चयनित दुकानों के अलावा भी पंजीकृत दुकानों से मान्यता प्राप्त बीज खरीदने पर किसानों को अनुदान का लाभ मिलना है. किसान खाद-बीज तो खरीद रहे हैं, लेकिन कोई भी दुकानदार इन्हें रसीद हीं दे रहा है. हाल हीं में चंदनटोला के दो किसानों ने इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से की, लेकिन दुकानदारों की मनमानी जस-की-तस है. ऐसे में किसान महंगाई की मार झेलने को विवश हैं. एक नजर में रबी की बोआई व अनुदानगेहूं- 97 हजार हेक्टेयरमक्का – 15 हजार हेक्टेयरदलहन – 45 सौ हेक्टेयरतेलहन – 35 सौ हेक्टेयरगेहूं पर सामान्य अनुदान- 10 रुपये किलोजिंक बोरान पर अनुदान – 50 फीसदी क्या कहते हैं पदाधिकारी खाद-बीज की खरीदारी पर हर हाल में किसानों को उसकी रसीद दुकानदारों द्वारा दी जानी है. रसीद जमा कर किसान अनुदान का लाभ ले सकते हैं. यदि कोई दुकानदार नहीं देता है, तो किसान अपनी शिकायत हमसे मोबाइल नंबर 9431818801 पर सीधे कर सकते हैं. दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. डॉ वेद नारायण सिंह, डीएओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें