गोपालगंज : बुधवार को दिन के एक बज रहे थे. शहर की सड़क पर परीक्षार्थियों और वाहनों से जाम लगा था. इसी बीच एक छात्रा को समाहरणालय के पास से अगवा करने की सूचना महिला थाने को मिली. अपहर्ता चार की संख्या में बोलेरो पर सवार थे. उनकी मंशा छात्रा को अगवा करने के बाद शादी करने की थी.
अगवा करने की सूचना पर महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी स्कूटी लेकर निकल पड़ीं. बोलेरो पर सवार अपहर्ता छात्रा का अपहरण कर डाकघर चौराहे की तरफ से भागने लगे. उधर, महिला ऑफिसर ने स्कूटी से ही अपहर्ताओं के वाहन का पीछा किया. लोग भी पुलिस के सहयोग में पीछा करने लगे.
पुलिस और अपहर्ताओं के बीच आधा घंटा भागमभाग का खेल चलता रहा. अंतत: सिनेमा रोड में शिव मंदिर के पास पहुंचते ही अपहर्ताओं के वाहन को लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. बोलेरो पर सवार भोरे थाने के मोतीपुर एराजी गांव के वीरेश यादव, शंकर यादव, चांद बाबू मियां व अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान अपहर्ताओं ने भोरे थाना के लक्ष्मीपुर गांव के राजेंद्र साह की पुत्री रेखा कुमारी ‘
नाम काल्पनिक’ को अगवा करने के बाद जबरन शादी करने की बात बतायी. उधर, छात्रा के पिता के बयान पर महिला थाने में इन अपहर्ताओं के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी. महिला थानाध्यक्ष की इस बहादुरी की लोगों ने सराहना की है. वहीं, महिला ऑफिसर की इस कार्रवाई ने एक बार फिर समाज में पुलिस के सम्मान को गौरवांवित किया है.
महिला थानाध्यक्ष ने कहा
किसी भी तरह ही घटना होने पर सूचना पुलिस को तत्काल दें. पुलिस की कार्रवाई में आपका सहयोग जरूरी है. पब्लिक के सहयोग के बिना अपराध पर अंकुश लगाया नहीं जा सकता. आपकी सूचना पुलिस के लिए अहम होती है.
सरिता कुमारी