29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ को छोड़ सबने ली शपथ

नौ को छोड़ सबने ली शपथभोजनावकाश के पहले 180 मिनट में 216 सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर ने दिलायी शपथमुख्य खबर संवाददाता,पटना16वीं बिहार विधानसभा के लिए चुन कर आये 242 विधायकों में नौ काे छोड़ सभी सदस्यों ने मंगलवार को सदन की सदस्यता ग्रहण कर ली. सत्र के दूसरे दिन 10 बजे से कार्यवाही शुरू हुई. […]

नौ को छोड़ सबने ली शपथभोजनावकाश के पहले 180 मिनट में 216 सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर ने दिलायी शपथमुख्य खबर संवाददाता,पटना16वीं बिहार विधानसभा के लिए चुन कर आये 242 विधायकों में नौ काे छोड़ सभी सदस्यों ने मंगलवार को सदन की सदस्यता ग्रहण कर ली. सत्र के दूसरे दिन 10 बजे से कार्यवाही शुरू हुई. प्रोटेम स्पीकर ने बारी-बारी से सदस्यों के नाम पुकारे और उन्हें शपथ दिलायी. शपथ के लिए सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम पुकारा गया. उन्होंने हिंदी में अपना शपथपत्र पढ़ा. दूसरे नंबर पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और तीसरे नंबर पर वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शपथ ली. उनके बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर आये जदयू के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार चौधरी का नाम प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने शपथ के लिए पुकारा. विजय कुमार चौधरी के शपथ लेने के बाद विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार और उनके बाद विधानसभा संख्या एक के से क्रमवार विधायकों के नाम पुकारे गये. भोजनावकाश के पहले प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने 90 मिनटों में 242 सदस्यों के नाम पुकारे, जिनमें 216 ने शपथ ली. एक बजे के पहले शपथग्रहण में पांच मंत्रियों व 21 सदस्यों ने शपथ नहीं ली. सदस्यों ने हिंदी, संस्कृत, उर्दू, मैथिली, संस्कृत व अंगरेजी में शपथ ली. भोजनावकाश के बाद भी सदस्यों के नपाम पुकारे जाते रहे. इनमें 17 सदस्यों ने शपथ ली. जिन विधायकों का शपथ नहीं हुआ, उनके दो-दो बार नाम पुकारे गये, लेकिन सब-के-सब अनुपस्थित थे.जिन विधायकों का शपथग्रहण नहीं हो पाया, उनमें झाझा के विधायक रवींद्र राय, मोकामा के अनंत सिंह, गोपालपुर के नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, मढ़ौरा के जीतेंद्र कुमार राय, दरौली के सत्यदेव राम, जीरादेई के रमेश सिंह कुशवाहा, किशनगंज के मो जावेद, अररिया के अबिदुर रहमान और एक अन्य विधायक के नाम है. जेल में रहने के कारण अनंत सिंह, जबकि माले की स्टेट कमेटी की बैठक में रहने के कारण सत्यदेव राम शपथ नहीं ले पाये. इसके पहले सदन की कार्यवाही 10 बजे आरंभ हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार की उपस्थिति में आसन की ओर से शपथग्रहण शुरू हुआ. शपथ लेनेवालों में इमामगंज से निर्वाचित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें