लालू ने लोकतंत्र को नहीं परिवारवाद को दिया बढ़ावा : प्रेमसंवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा अपने बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता बनाये जाने पार्टियों ने स्वागत और विरोध भी किया है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राजनीति में लोकतंत्र है, लेकिन राजद सुप्रीमो को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. उन्हें तो परिवार वाद को बढ़ावा देने में ज्यादा विश्वास है. आने वाले समय में जनता उनका हिसाब करेगी. बिहार की जनता महान है : मांझीपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का राजद विधायक दल का नेता चुना जाना उनका अंदुरुनी मामला है. ऐसा नहीं है कि बेटा है इसलिए वह विधायक दल का नेता नहीं बन सकता है, लेकिन अनुभव पर बात होनी चाहिए. वे पहले भी अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना चुके हैं. बिहार की जनता महान है कि ऐसे लोगों को जीता कर लायी है. किसी के जात-पात या संबंध पर नहीं उनके काम के आधार पर आलोचना होगी. नेता चुनना राजद का अंदरुनी मामला : श्रवणसंसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अपनी पार्टी के विधायक दल का नेता चुनना किसी भी दल का अंदरुनी मामला है. राजद विधायक दल ने तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को ही नेता चुनने के लिए अधिकृत कर दिया था. इसमें क्या दिक्कत है? भाजपा अगर किसी को विधायक दल का नेता चुनती है तो जदयू को क्या लेना-देना है?
BREAKING NEWS
लालू ने लोकतंत्र को नहीं परिवारवाद को दिया बढ़ावा : प्रेम
लालू ने लोकतंत्र को नहीं परिवारवाद को दिया बढ़ावा : प्रेमसंवाददाता, पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा अपने बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता बनाये जाने पार्टियों ने स्वागत और विरोध भी किया है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है. राजनीति में लोकतंत्र है, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement