वर्षा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संघ की जिलाध्यक्ष सचिव बनीं सुप्रिया कुमारीफोटो-11गोपालगंज. आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं ने शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बैठक कर संघ का गठन किया है. संघ का मुख्य उदेश्य है कि पर्यवेक्षिकाओं की हो रही विभागीय प्रताड़ना को रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से संघर्ष करना एवं एक-एक पर्यवेक्षिका के हर सुख-दुख में साथ रहना. संगठन के जरिये पर्यवेक्षिकाओं की समस्याओं को उठा कर उसका निदान करना. प्राथमिक शिक्षक संघ के छोटे लाल गुप्त की अध्यक्षता में संघ के गठन के लिए बैठक की गयी. पर्यवेक्षक के रूप मे रिटायर्ड शिक्षक राजनाथ प्रसाद शामिल थे. इसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर पर्यवेक्षिका वर्षा कुमारी को चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर कुमारी पुष्पा को चुना गया. सचिव पद पर सुप्रिया कुमारी तथा संयोजक सुनीता कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर कलावती कुमारी को चुना गया. कार्यकारिणी के सदस्य पद पर बैकुंठपुर से मनीषा राज, सिधवलिया से पूनम कुमारी, बरौली से पुर्णिमा कुमारी,मांझा से लक्ष्मी कुमारी, गोपालगंज से रजिया खाजून, फुलवरिया से मधु कुमारी, कटेया से आरती कुमारी, विजयीपुर से ममता कुमारी, भोरे से अनीता कुमारी, पंचदेवरी से अमरीन अंसारी, कुचायकोट से शशिकला देवी, हथुआ से साजदा परवीन, थावे से अंबुजा रानी को चुना गया. बैठक में कुमारी नीलम शर्मा, रंजीता कुमारी, मनीषा राज, रीता कुमारी, शैल कुमारी, विधांती पांडेय, रागिनी कुमारी, मंजू रानी गुप्ता, पुनीता देवी आदि थीं.
BREAKING NEWS
वर्षा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संघ की जिलाध्यक्ष
वर्षा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संघ की जिलाध्यक्ष सचिव बनीं सुप्रिया कुमारीफोटो-11गोपालगंज. आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं ने शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बैठक कर संघ का गठन किया है. संघ का मुख्य उदेश्य है कि पर्यवेक्षिकाओं की हो रही विभागीय प्रताड़ना को रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से संघर्ष करना एवं एक-एक पर्यवेक्षिका के हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement