10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कब होगा बुजुर्गों का सपना पूरा

आखिर कब होगा बुजुर्गों का सपना पूरा चार माह से संजोएं हुए हैं सपना अबतक नहीं मिली पेंशन की स्वीकृति चुनाव के बाद भी नहीं दिख रही उम्मीद संवाददाता, गोपालगंजआखिर बुजुर्गों को पेंशन मिलने का सपना कब पूरा होगा. पेंशन मिलने की राह देखते-देखते लगभग चार माह का समय गुजर गया, लेकिन अबतक पेंशन की […]

आखिर कब होगा बुजुर्गों का सपना पूरा चार माह से संजोएं हुए हैं सपना अबतक नहीं मिली पेंशन की स्वीकृति चुनाव के बाद भी नहीं दिख रही उम्मीद संवाददाता, गोपालगंजआखिर बुजुर्गों को पेंशन मिलने का सपना कब पूरा होगा. पेंशन मिलने की राह देखते-देखते लगभग चार माह का समय गुजर गया, लेकिन अबतक पेंशन की राशि नसीब नहीं हुई है. कुचायकोट पंचायत की तेतरी देवी कहती है कि आवेदन जमा किये चार माह हो गये, लेकिन अबतक पेंशन नहीं मिली है. यह दर्द अकेली तेतरी का ही नहीं, बल्कि प्रखंड क्षेत्र के दो हजार से अधिक बुजुर्गों का है, जो पेंशन के लिए सरकार की राह देख रहे हैं. 60 वर्ष की उम्र पूरी करने के साथ ही बुजुर्गों ने अपना आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा किया, लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई. पहले तो चुनाव का बहाना था, अब चुनाव बीतने के बाद भी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. ऐसे में लगभग सात हजार बुजुर्ग पेंशन की स्वीकृति की उम्मीद लगाये हुए हैं. कितने प्रकार के हैं लाभुक बिहार राज्य नि:शक्ता पेंशन योजना बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना प्रखंडवार पेंशन के लंबित आवेदन बैकुंठपुर – 58बरौली – 621गोपालगंज – 871कुचायकोट – 2243मांझा – 342सिधवलिया- 291थावे- 94भोरे – 405विजयीपुर – 619हथुआ- 366कटेया – 115पंचदेवरी – 356उचकागांव – 241कुल – 7011क्या कहते हैं पदाधिकारी अधिकारियों की व्यवस्था के कारण आरटीपीएस में पेंशन आवेदन लंबित हैं. इसको को तेजी से निष्पादित किये जाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है, ताकि शीघ्र ही पेंशन मामलों का निष्पादन किया जा सके. कृष्ण मोहन प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें