28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास एक की तर्ज पर हर क्लास में होगी अभ्यास पुस्तिका

क्लास एक की तर्ज पर हर क्लास में होगी अभ्यास पुस्तिकाशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने दिया टास्कशिक्षकों के परफॉरमेंस इनडेक्स तैयार करने का भी निर्देशअप्रैल, 2016 से शुरू होनेवाले नये सत्र से बच्चों को मिल सकती है अभ्यास पुस्तिकासंवाददाता, पटनाक्लास एक की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों के हर क्लास में टेक्स्ट बुक […]

क्लास एक की तर्ज पर हर क्लास में होगी अभ्यास पुस्तिकाशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने दिया टास्कशिक्षकों के परफॉरमेंस इनडेक्स तैयार करने का भी निर्देशअप्रैल, 2016 से शुरू होनेवाले नये सत्र से बच्चों को मिल सकती है अभ्यास पुस्तिकासंवाददाता, पटनाक्लास एक की तर्ज पर प्राथमिक स्कूलों के हर क्लास में टेक्स्ट बुक के साथ-साथ वर्क बुक (अभ्यास पुस्तिका) भी होगा. इसके जरिये छात्र-छात्राओं को क्लास में पढ़ाये जानेवाले ‌विषयों को अभ्यास भी कराया जायेगा. प्राथमिक स्कूलों की अन्य क्लास में वर्क बुक देने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना को मुख्य रूप से जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह जिम्मेदारी शनिवार को शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने अधिकारियों को दी. इस काम में बीइपी को एससीआरटी और शोध व प्रशिक्षण निदेशालय सहयोग करेगा. तीनों निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम गठित होगी और वर्क बुक कैसा हो, जिससे बच्चों की गुणवत्ता बढ़ सके, इस पर काम करेगी. सूत्रों की माने तो काम पूरा होने पर प्राथमिक स्कूलों (क्लास एक से पांच) के बच्चों को 2016 अप्रैल महीने के नये सत्र से अभ्यास पुस्तिका मिल सकती है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने शनिवार को प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा समेत बिहार शिक्षा परियोजना, मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की. उन्होंने सभी को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया था, लेकिन विभाग अपनी उपलब्धियों व चुनौतियों का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया. बैठक में प्रधान सचिव ने गुवणत्ता पूर्ण शिक्षा पर फिर से जोर दिया. उन्होंने कहा कि इनपुट, आउटपुट और उसके बाद आउटकम होगा. इस व्यू से काम होना चाहिए. प्रारंभिक स्तर पर ही बच्चों में सीखने की क्षमता का विकास होना चाहिए. ऐसा नहीं होगा तो आगे की क्लासेज में उनके क्षमता का विकास नहीं हो सकेगा. प्रारंभिक स्तर पर संख्या के आधार पर शिक्षा का विकास तो हुआ है, लेकिन अब गुणवत्ता को सुनिश्चित करना होगा. प्रधान सचिव ने विभाग को निर्देश दिया कि जो भी काम करें या जो लक्ष्य निर्धारित करें उसके केंद्र में गुण‌वत्ता को जरूर रखें. इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों के परफॉरमेंस इनडेक्स तैयार करने का भी निर्देश दिया, ताकि शिक्षक कैसा काम कर रहे हैं यह पता चल सके? डीएस गंगवार ने स्कूलों की टेक्स्ट बुक की क्वालिटी बेहतर करने का भी निर्देश दिया. बैठक में बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम, बिहार शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी समेत प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा के निदेशक, उपनिदेशक व सहायक निदेशक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें