अच्छा हुआ, जो नीतीश ने भाजपा के साथ गंठबंधन कर चुनाव न लड़ा, वर्ना दुर्गति हो जाती: दीपंकर बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को ‘क्लासिकल मेंडेड’ दिया हैशराब बंदी का निर्णय काफी देर से लिया गयामाले विधान सभा में मजबूत वाम विपक्ष की भूमिका निभायेगा बिहार में थम नहीं रहा अपराध, नई सरकार को उठाने होंगे कठोर कदम संवाददाता, पटना अच्छा हुआ, जो नीतीश कुमार ने भाजपा से गंठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ा, यदि उसके साथ मिल कर चुनाव लड़ते, तो उनकी दुर्गति हो जाती. बिहार विधानसभा चुनाव मेें भाजपा को सबक सीखाने का बड़ा लक्ष्य बना कर वे चले थे, जिसका भरपूर लाभ उन्हें मिला. जनता ने उन्हें ‘क्लासिकल मेंडेड’ दिया है. बिहार चुनाव में महागंठबंधन को मिली सफलता पर उक्त बातें शनिवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीलंकर भट्टाचार्य ने कही. वे आइएमए हॉल में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होनें कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का भाजपा ने भी गलत मुगालता पाल रखा था. वह बार-बार दावा कर रही थी कि बिहार सरकार में वह भी साढ़े सात वर्ष शामिल थी और इन्हीं वर्षों में विकास के सर्वाधिक बेहतर काम हुए हैं. माले महा सचिव ने कहा कि यदि भाजपा के दावे में दम होता, तो उसे बंपर वोट मिलते, पर ऐसा हुआ नहीं. बिहार विधानसभा चुनाव में मंडल कमीशन को सिर्फ आरक्षण तक ही सीमित कर दिया गया, जबकि उसकी सिफारिशों में कई अन्य मुद्दे भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की शराबबंदी के निर्णय का उन्होंने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय काफी देर से लिया गया. उन्होंने स्वीकार किया कि 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ‘नये अवतार’ के रूप में उभरे हैं, अपने नये अवतार में वे क्या-क्या करते हैं, इस पर वाम ब्लॉक की कड़ी निगाह रहेगी. उन्होंने कहा कि माले विधानसभा में मजबूत वाम विपक्ष की भूमिका निभायेगा. नयी सरकार बनने के बाद भी सूबे में अपराध थम नहीं रहे हैं, इस पर नीतीश कुमार को नियंत्रण पाना होगा. मौके पर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल आौर धीरेंद्र झा भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अच्छा हुआ, जो नीतीश ने भाजपा के साथ गंठबंधन कर चुनाव न लड़ा, वर्ना दुर्गति हो जाती: दीपंकर
अच्छा हुआ, जो नीतीश ने भाजपा के साथ गंठबंधन कर चुनाव न लड़ा, वर्ना दुर्गति हो जाती: दीपंकर बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को ‘क्लासिकल मेंडेड’ दिया हैशराब बंदी का निर्णय काफी देर से लिया गयामाले विधान सभा में मजबूत वाम विपक्ष की भूमिका निभायेगा बिहार में थम नहीं रहा अपराध, नई सरकार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement