29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट के दौरान सब्जी कारोबारी की हत्या

लूटपाट के दाैरान सब्जी कारोबारी की हत्या दुस्साहस : बेटी की सगाई की तैयारी में पैसों का इंतजाम कर करने बाजार गया था पिताबाजार से घर लौटने के दौरान कविलासपुर पुल के पास वारदात मांझा थाने के देवापुर गांव का रहनेवाला था मृतक सब्जी कारोबारी पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी थावे […]

लूटपाट के दाैरान सब्जी कारोबारी की हत्या दुस्साहस : बेटी की सगाई की तैयारी में पैसों का इंतजाम कर करने बाजार गया था पिताबाजार से घर लौटने के दौरान कविलासपुर पुल के पास वारदात मांझा थाने के देवापुर गांव का रहनेवाला था मृतक सब्जी कारोबारी पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी थावे पुलिस फोटो न. 12- हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन संवाददाता, थावे कविलासपुर पुल के पास सब्जी कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद अपराधी शव को छोड़ कर फरार हो गये. मृतक कारोबारी मांझा थाने के देवापुर गांव का निवासी शुभनारायण मांझी बताया गया है. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रभावती देवी के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बाजार से सब्जी बेच कर कारोबारी साइकिल से अपने घर लौट रहा था. रास्ते में कविलासपुर पुल के पास कुछ लोगों ने रोक कर लूटपाट करने के बाद हत्या कर दी. सड़क पर कारोबारी का शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थावे थाने की पुलिस ने देर रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों को सूचना दिये बगैर शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हत्या को पहले दुर्घटना में बदलने की कोशिश की. बाद में वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गयी. वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में सदर एसडीपीओ मनोज कुमार का कहना है कि हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा. शनिवार को होनी थी सगाई शुभनारायण मांझी के घर में पिछले एक महीने से शादी-विवाह की तैयारी चल रही थी. शनिवार 28 नवंबर को मृतक कारोबारी की बेटी रानी कुमारी की सगाई होनी थी. उसके पिता बाजार से पैसों का इंतजाम कर सगाई की तैयारी में जुटे थे. इस बीच शुक्रवार की देर शाम हत्या कर दी गयी. हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बेटी की सगाई करने की तैयारी भी धरी रह गयी. कारोबारी की हत्या के बाद देवापुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. आसपास के ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. उधर, मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. तीन बेटे और पांच बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. बच्चियों की शादी अब कैसे होगी, परिवार के लोग इस बात की चिंता में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें