गोपालगंज : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठपूजा नहाय-खाय के साथ रविवार से शुरू हो गयी. व्रतियों ने सूर्य उपासना के पर्व की शुरुआत पहले दिन कद्दू-भात खाकर की. कद्दू-भात खाकर नहाय-खाय की परंपरा निभाने का चलन है, सो व्रतियों ने चावल, चने की दाल और व्रत के लिए जरूरी सामान की खरीदारी की.
शहर के बड़ी बाजार, थाना रोड, हजियापुर रोड, मेन रोड में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ देखी गयी. बाजार में 25 से 40 रुपये के बीच कद्दू बिका. वहीं, पूजा के लिए बरतन और सूप के साथ ढाका, दउरा की भी खरीदारी को भीड़ देखी गयी. दूर-दराज के ग्रामीण इलाके से भी छठ व्रती पूजा सामग्री की खरीदारी करने के लिए पहुंचे. सोमवार को छठ व्रती खरना करेंगे. इस दिन रसीयाव-रोटी खाने का चलन है. मंगलवार को छठ व्रती घाटों पर पहुंच कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे. बुधवार की अहले सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ व्रती पारण कर महापर्व का समापन करेंगे.
छठ घाटों की रंगाई शुरू : चार दिवसीय महापर्व को लेकर छठ घाटों की साफ -सफाई के साथ रंगाई – पोताई का काम पूरा कर लिया गया है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के छठ घाटों पर रविवार को सिरसोता को अंतिम रूप दिया गया. शहर के नोनिया टोली, हजियापुर, वीएम छठ घाट की बेहतर और आकर्षक तरीके से सजावट की जा रही है. नगर पर्षद के साथ – साथ स्थानीय पूजा समिति घाटों को बेहतर लुक देने में जुटी है.
गंगा मइया की होगी भव्य प्रतिमा : नोनिया टोली छठ घाट पर व्रती अर्घ देने के साथ ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे. सम्राट पूजा समिति इस बार गंगा मइया की भव्य प्रतिमा तैयार करा रही है. प्रतिमा को मूर्ति कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं. शहर के अन्य छठ घाटों से बेहतर और आकर्षण का केंद्र यह छठ रहता है. इसी तरह वीएम और हजियापुर के छठ घाट पर रोशनी से जगमग करने की तैयारी शुरू हो गयी है.
बाजार में बिक रहा ईख : बाजार में फल के साथ – साथ तो पर्याप्त मात्रा में ईख भी उपलब्ध है, लेकिन इस बार ईख की रेट अधिक है. छठपूजा में कोसी भरने और अर्घ देने के लिए व्रतियों के लिए ईख जरूरी है. इसलिए बाजार में मांग के अनुरूप गन्ना लाया गया है. कोसी के लिए 25 ईख 125 रुपये में बिक रहा है.
महंगाई पर भारी पड़ी आस्था :भले ही महंगाई पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ी हो, लेकिन लोक आस्था के महान पर्व छठ में महंगाई पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. महंगाई के बावजूद लोग पूजन सामग्री की खरीदारी उत्साह के साथ कर रहे हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी फलों की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि सोमवार को खरना के दिन छठ व्रती फलों की खरीदारी करेंगे. दुकानदारों द्वारा मांग के अनुरूप फलों का स्टॉक किया गया है.
हाजीपुर के केले की अधिक डिमांड : छठपूजा के लिए बाजार में इस बार भी हाजीपुर के केले की अधिक डिमांड है. फल दुकानदार छोटे भाई के मुताबिक गंगा नदी के तट पर हाजीपुर में केले की उपज होने से अधिक मांग रहती है. अन्य राज्यों से आनेवाले केले की डिमांड कम है. इसलिये हाजीपुर से स्पेशल छठपूजा के लिए बाजार में केले मंगाये गये हैं. व्रतियों के बीच सामग्री वितरित : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन आगे आये हैं.
इसी क्रम में सदर प्रखंड के भितभेरवा स्थित भागीरथी सेवा संस्थान के द्वारा इस साल भी गरीब, असहाय व लचार छठ व्रती महिलाओं के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया. भागीरथी सेवा संस्थान भितभेरवा के द्वारा युवा राजद के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पप्पू ने दर्जनों गांवों में नारियल, साड़ी, ईख, गागल सहित पूजा की सामग्री का वितरण किया.