बस ने बच्ची को कुचला, उग्र लोगों ने वाहन को फूंका
बरौली : माधोपुर ओपी थाने के पास मंगलवार की देर शाम सीवान से आ रही बस ने बच्ची को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद चालक को पकड़ कर लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की. उग्र लोगों […]
बरौली : माधोपुर ओपी थाने के पास मंगलवार की देर शाम सीवान से आ रही बस ने बच्ची को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाद चालक को पकड़ कर लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की. उग्र लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया.
थाने के समीप यात्री बस धू-धू कर जलने लगी. स्थिति को विस्फोटक देख माधोपुर ओपी के थानाध्यक्ष रामसेवक राउत, बरौली के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने में जुट गये. भीड़ के कब्जे से पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने लायी. इसके बाद पुलिस ने जल रहे वाहन को बुझाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान की तरफ से खटारा यात्री बस जामो जा रही थी.
रास्ते में माधोपुर बाजार के पास चंद्रिका साह की सात वर्षीया बच्ची गुड़िया कुमारी बस की चपेट में आ गयी. हादसे के बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया. वाहन को पलट कर क्षतिग्रस्त करने के बाद आग के हवाले कर दिया गया. उधर, घायल बच्ची सीवान अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है. हादसे के बाद वाहनों का परिचालन बाधित हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से हटाने के बाद वाहन का परिचालन शुरू होगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










