14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत के आरक्षण वाले बयान से ओबीसी नाराज हो गया : हुकुमदेव

भागवत के आरक्षण वाले बयान से ओबीसी नाराज हो गया : हुकुमदेव नयी दिल्ली : बिहार में भाजपा की बड़ी हार पर प्रहार करते हुए पार्टी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने सोमवार को कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिये गये बयान ने पिछड़ी जातियों को नाराज कर दिया, जिन्होंने महागठबंधन पर […]

भागवत के आरक्षण वाले बयान से ओबीसी नाराज हो गया : हुकुमदेव नयी दिल्ली : बिहार में भाजपा की बड़ी हार पर प्रहार करते हुए पार्टी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने सोमवार को कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिये गये बयान ने पिछड़ी जातियों को नाराज कर दिया, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. यादव ने कहा कि मोदी सरकार को वोट देनेवाले कई लोग आरएसएस समर्थक नहीं हैं. मधुबनी से पांच बार के लोकसभा सांसद यादव ने कहा कि पार्टी को विश्लेषण करना चाहिए कि पिछड़ी जातियों ने पूरी तरह से महागंठबंधन को वोट क्यों दिया? भागवत जी ने जो कहा] उससे पिछड़ी जातियां और दलित नाराज हो गये. यह पूछने पर कि क्या गोमांस के विवाद से भी भाजपा को नुकसान हुआ, तो यादव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के गहन विश्लेषण से ही इस पर प्रकाश पड़ सकता है. उन्होंने कहा, मोदी सरकार को वोट देनेवाला हर व्यक्ति आरएसएस या इसके समर्थकों के विचार से सहमत नहीं हो सकता है. पार्टी और केंद्र की सरकार को उनकी भावनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए. पिछली एनडीए सरकार में मंत्री रहे यादव ने कहा कि भले ही भागवत की भावना अच्छी रही हो और वह इस मुद्दे पर महज बुद्धिजीवियों के बीच बहस चाहते हों, लेकिन उनके बयान का समय गलत था. उन्होंने कहा, ‘यह गलत समय पर दिया गया बयान था.’ बहरहाल उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख अमित शाह का विवादास्पद बयान कि अगर चुनाव में भाजपा हारती है, तो पाकिस्तान में पटाखे चलेंगे, यह सही साबित हुआ है, क्योंकि हमने गौर किया है कि हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने पार्टी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं का धुव्रीकरण हमेशा काम नहीं करता है और हिंदू धर्म से ऊपर जाति को रखते हैं, जबकि मुसलिम अन्य मुद्दों से ऊपर धर्म को रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें