27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण पर असमय आया बयान, नीतीश-लालू ने किया कैश : मांझी

आरक्षण पर असमय आया बयान, नीतीश-लालू ने किया कैश : मांझीदाल, पाकिस्तान में पटाखा और डीएनए पर सही तरीके से नहीं रख पाये अपनी बातनीतीश-लालू एक होने का रच रहे स्वांग, दोनों पूरब-पश्चिमएनडीए में सीएम का चेहरा होता तो अच्छा होतापंचायत स्तर पर हम का करेंगे विस्तारसंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय […]

आरक्षण पर असमय आया बयान, नीतीश-लालू ने किया कैश : मांझीदाल, पाकिस्तान में पटाखा और डीएनए पर सही तरीके से नहीं रख पाये अपनी बातनीतीश-लालू एक होने का रच रहे स्वांग, दोनों पूरब-पश्चिमएनडीए में सीएम का चेहरा होता तो अच्छा होतापंचायत स्तर पर हम का करेंगे विस्तारसंवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के करारी हार के बाद कहा कि जनता के फैसले का वे स्वागत करते हैं. आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान असमय आया. बिहार चुनाव के समय उसे नहीं आना चाहिए था. उसे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने कैश कर लिया. ये दोनों नेता किसी चीज को कैश करने में माहिर हैं. मोहन भागवत ने कुछ गलत नहीं कहा था. उन्होंने आरक्षण खत्म करने की नहीं, बल्कि समीक्षा की बात कही थी. आरक्षण खत्म होने की बात नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने कॉमन लोगों के बीच फैलाने का काम किया और उसमें वे सफल हुए. जीतन राम मांझी ने कहा कि आरक्षण के साथ-साथ दाल, पाकिस्तान में पटाखा, डीएनए जैसे कई मुद्दे पर हम अपनी बात को सही तरीके से रख नहीं पाये. वहीं, महागंठबंधन ने इन मुद्दों पर लोगों को भरमाया. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार और लालू जी मिल कर सरकार चला लें, यही बड़ी बात है. दोनों पूरब-पश्चिम हैं. दोनों एक होने का स्वांग रच रहे हैं. महागंठबंधन ने बिहार चुनाव में प्रशासनिक महकमा का भी जमकर इस्तेमाल किया. मांझी ने हार के लिए एक कारण एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होना भी माना. उन्होंने कहा कि एनडीए में अगर सीएम का चेहरा होता तो अच्छा होता. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के 21 में से एक सीट जीतने पर मांझी ने कहा कि वे अपनी पार्टी को पंचायत स्तर तक विस्तार करेंगे. बिहार में चुनाव में हम अपनी भावनाओं को सही तरीके से नहीं रख पाये, इसलिए उनकी हार हुई. अब हमलोग निष्पक्ष और सक्रिय विपक्ष की भूमिका में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें