14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी से जन आंदोलन शुरू करूंगा : लालू

वाराणसी से जन आंदोलन शुरू करूंगा : लालू लालटेन लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की उनके संसदीय क्षेत्र में करूंगा खोज : लालूप्रधानमंत्री के गोद लिये गांव के साथ-साथ गंगा व सफाई का भी देखूंगा हालवाराणसी के बाद कोलकाता में लोगों को जगाने के लिए करूंगा सभाएंसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद राजद […]

वाराणसी से जन आंदोलन शुरू करूंगा : लालू लालटेन लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की उनके संसदीय क्षेत्र में करूंगा खोज : लालूप्रधानमंत्री के गोद लिये गांव के साथ-साथ गंगा व सफाई का भी देखूंगा हालवाराणसी के बाद कोलकाता में लोगों को जगाने के लिए करूंगा सभाएंसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ वाराणसी से जन आंदोलन शुरू करेंगे. चुनाव परिणाम आने के एक दिन पहले शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में सरकार बनाने के बाद मैं जन आंदोलन शुरू करूंगा. लालटेन लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाऊंगा और नरेंद्र मोदी वहां कहां हैं, उन्हें खोजूंगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस गांव को गोद लिया है, गंगा का क्या हाल है, सफाई की क्या व्यवस्था है, यह देखूंगा. वाराणसी को जो क्योटाे व टोक्यो बनाने की उन्होंने बात की और जो-जो वादे किये, उनमें से क्या-क्या पूरा किया, उसके बारे में जानकारी लूंगा. लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रचारक हो गये हैं और वे प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, संघ के प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं. राजद अध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी के बाद मैं कोलकाता जाऊंगा. वहां 10-15 गाड़ियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार करूंगा और लोगों को गोलबंद करूंगा. कोलकाता के बिल गेट्स मैदान में सभा भी करूंगा और देश भर के आम-आवाम को जगाऊंगा. मेरे इस काम में जो लोग भी सही समझेंगे, वे जुड़ते जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें