सख्ती और अंधेरे ने बढ़ाई मुश्किलेंऑनर्स सातवें पेपर की परीक्षा में तीन केंद्रों पर ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल फोटो नं-11संवाददाता, गोपालगंजजेपी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीए पार्ट थ्री के ऑनर्स सातवें पेपर की परीक्षा सख्ती के बीच संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन सजग रहा. गौरतलब है कि बुधवार से शुरू हुए बीए पार्ट थ्री की परीक्षा के लिये शहर में कमला राय कॉलेज तथा महेंद्र महिला कॉलेज एवं हथुआ में गोपेश्वर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के तीसरे दिन तीनों परीक्षा केंद्रों पर कुल मिला कर ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दिया. प्रथम पाली में ऑनर्स विषय के अर्थशास्त्र ,रुरल अर्थशास्त्र ,अंगरेजी, भोजपुरी, संस्कृत ,दर्शन शास्त्र और राजनीति शास्त्र के सातवे पेपर की परीक्षा हुई. वहीं द्वितीय पाली में ऑनर्स विषय के सामाज शास्त्र ,संगीत, भूगोल, और गृह विज्ञान के सातवें पेपर की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान कदाचार चार रोकने के लिये कॉलेज प्रशासन मुस्तैद रहा. अंधेरे के कारण बढ़ी परेशानी जेपी विश्वविद्यालय द्वारा बीए पार्ट थ्री की आयोजित परीक्षा के द्वितीय पाली की अवधि दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है. 4:15 बजे के बाद परीक्षा केंद्र के कई कमरों में सूर्य की रोशनी कम होने से अंधेरा के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में काफी कठिनाई का सामपना करना पड़ा. कई परीक्षार्थी परीक्षा के अंतिम समय में उत्तर लिखते समय अंधेरे के कारण काफी परेशान रहे. तीनों परीक्षा केंद्र पर प्रकाश की व्यवस्था बिजली की भरेसे है. क्या कहती हैं प्राचार्या ” बीए पार्ट थ्री की परीक्षा शांति के बीच कदाचार मुक्त संपन्न हो रही है. देर शाम को थोड़ा सा प्रकाश की समस्या होती है. लेकिन परीक्षार्थियों को पेपर लिखने में दिक्कत नहीं होती.डा. मधु प्रभाप्राचार्या, कमला राय कॉलेज
BREAKING NEWS
सख्ती और अंधेरे ने बढ़ाई मुश्किलें
सख्ती और अंधेरे ने बढ़ाई मुश्किलेंऑनर्स सातवें पेपर की परीक्षा में तीन केंद्रों पर ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल फोटो नं-11संवाददाता, गोपालगंजजेपी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीए पार्ट थ्री के ऑनर्स सातवें पेपर की परीक्षा सख्ती के बीच संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर कॉलेज प्रशासन सजग रहा. गौरतलब है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement