बिहार फतह के लिए भाजपा की 850 सभाएंआडवाणी, जोशी , शॉटगन व सिद्धू सरीखे स्टार प्रचारक रहे प्रचार से दूरदीपक कुमार मिश्रा, पटनाभाजपा अपने अध्यक्ष अनंत शाह के मिशन 185 को पूरा करने के लिए पूरे सूबे में 850 चुनावी सभा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अमित शाह सहित आधा केंद्रीय मंत्रिमंडल. देश व बिहार के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहरों की गली- कूचा सहित गांव के खेत खलिहान तक में पसीना बहाया. अकेले प्रधानमंत्री की 26 सभा हुई प्रधानमंत्री व अमित शाह का बाद प्रचार में सबसे अधिक मांग सुशील मोदी की रही. इतना जोरदार व आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान बिहार के राजनैतिक इतिहास में नहीं चला था. भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावे कई दिग्गजों ने आसमान के लेकर जमीन तक को प्रचार अभियान में नापा. भाजपा की स्थापना के बाद यह पहला चुनाव रहा, जिसके प्रचार अभियान से लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी सरीखे दिग्गज दूर रहे, हालांकि स्टार प्रचारकों में वे शामिल थे. शॉटगन के नाम से मशहूर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव में दूर-दूर रहे, लेकिन ट्वीट के जरिये खामोशी तोड़ते रहे. एक अन्य स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू भी नहीं दिखे. प्रचार अभियान 27 सितंबर से शुरू हुआ और तीन अक्टूबर तक चला. कुल 37 दिन चले इस अभियान में भाजपा की कुल 850 सिर्फ सभाएं हुईं. इसके अलावे कार्यकर्ता सम्मेलन, बुद्धिजीवी सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, रोड शो अलग से हुआ, चुनाव के पहले प्रधानमंत्री की मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और सहरसा में परिवर्तन रैली हुई थी. परिवर्तन रैली वाली जगह में सिर्फ मुजफ्फरपुर ही पीएम गये. बताया जाता है कि आडवाणी और डाॅ जोशी की सभा के लिए किसी उम्मीदवार ने डिमांड भी नहीं की. अमित शाह, अनंत कुमार, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान जनता को रिझाया भी और चुनाव प्रबंधन की भी कमान संभाली. रामलाल, नागेंद्र जी. सौदान सिंह सरीके लोगों ने चुनाव प्रबंधन की भी कमान संभाली. किस नेता की कितनी सभाएंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी®26 अमित शाह®85 सुशील मोदी®182मंगल पांडेय®78 नंदकिशोर यादव®80 प्रचार करने वाले प्रमुख नेताकेंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितीन गडकरी, अनंत कुमार,राधा मोहन सिंह स्मृति इरानी, रविशंकर प्रसाद , कलराज मिश्र,सुरेश प्रभु , बैकेंया नायडू धर्मेंद्र प्रधान, राजीव प्रताप रुडी , गिरिराज सिंह. रामकृलाल यादव, अमित शाह, भुपेंद्र यादव, डा. अनिल जैन, शाहनवाज हुसैन, डा. सीपी ठाकुर, श्रीकांत शर्मा, रजनीश कुमार, सौदान सिंह, रामलाल, सीआर पाटिल, मनोज तिवारी, रघुवर दास, शिवराज सिह चौहान, सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, अर्जुन मुंडा, कैलाश विजयवर्गीय, अश्विनी कुमार चौबे, जनक चमार, हुकुमदेव नारायण यादव, नित्यानंद राय, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, अजय निषाद, हेमामालिनी. प्रेम कुमार——प्रधानमंत्री की सभा जगह®विस क्षेत्र जिला बांका®बांका®बांकानवादा®नवादा®नवादाऔरंगाबाद औरंगाबाद औरंगाबाद जहानाबाद जहानाबाद जहानाबादभभुआ भभुआ कैमुरसासाराम सासाराम रोहतास मुंगेर मुंगेर मुंगेरबेगुसराय बेगुसराय बेगुसरायसमस्तीपुर समस्तीपुर समस्तीपुरमढौरा मढौरा छपरा हाजीपुर हाजीपुर वैशाली नौबतपुर विक्रम पटना सीवान सीवान सीवानवक्सर वक्सर वक्सरवेतिया वेतिया पश्चिमी चंपारण मोतिहारी मोतिहारी पूर्वी चंपारणसीतामढ़ी सीतामढ़ी सीतामढ़ी गोपालगंज गोपालगंज गोपालगंज मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुरमधुबनी मधुबनी मधुबनी मधेपुरा मधेपुरा मधेपुरा कटिहार कटिहार कटिहार पूर्णिया पूर्णिया पूर्णिया फारबिसगंज फारबिसगंज अररिया
BREAKING NEWS
बिहार फतह के लिए भाजपा की 850 सभाएं
बिहार फतह के लिए भाजपा की 850 सभाएंआडवाणी, जोशी , शॉटगन व सिद्धू सरीखे स्टार प्रचारक रहे प्रचार से दूरदीपक कुमार मिश्रा, पटनाभाजपा अपने अध्यक्ष अनंत शाह के मिशन 185 को पूरा करने के लिए पूरे सूबे में 850 चुनावी सभा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अमित शाह सहित आधा केंद्रीय मंत्रिमंडल. देश व बिहार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement