थावे : थावे थाने के बेदू टोला में सोमवार को पुलिस के वाहन से साइकिल सवार किसान की मौत हो गयी. हादसे में मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने जम कर बवाल किया. एनएच 85 पर आगजनी कर सड़क जाम कर दी. मृतक उचकागांव थाने के साथी गांव का निवासी मकूरदन बैठा बताया जाता है. घटना की सूचना पाकर पहुंची थावे थाने की पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गयी. ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस को अपना वाहन छोड़ कर जान बचा कर भागना पड़ा.
मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने थावे थाने की पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हालात बिगड़ते देख सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी विभाष कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, उचकागांव और जादोपुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी ग्रामीणों के आक्रोश को झेलनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के तीन वाहन गांव से होकर गुजर रहे थे. साइकिल सवार मकूरदन बैठा मानिकपुर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार पुलिस के वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गयी. हादसे के बाद अर्धसैनिक बलों ने वाहन को नहीं रोका.
इस मामले को लेकर थाने में परिजनों के बयान पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घटना की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने हाइवे जाम को हटाया. क्या कहते हैं अधिकारी किसान की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की जांच करायी जा रही है. सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता परिजनों को दिलायी जायेगी.मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी