7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी ने रचा लोकतंत्र का इतिहास- लीड

कुचायकोट : बेफिक्र होकर आधी आबादी ने लोकतंत्र का इतिहास रविवार को रच डाला. अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिलाएं वोट देने के लिए कतार में थीं. उनके बीच नया बिहार बनाने का जुनून था. उनमें जज्बा था कि अपने वोट से एक मजबूत लोकतंत्र बनाएं. यहां जिला प्रशासन के द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान का […]

कुचायकोट : बेफिक्र होकर आधी आबादी ने लोकतंत्र का इतिहास रविवार को रच डाला. अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिलाएं वोट देने के लिए कतार में थीं. उनके बीच नया बिहार बनाने का जुनून था.

उनमें जज्बा था कि अपने वोट से एक मजबूत लोकतंत्र बनाएं. यहां जिला प्रशासन के द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान का असर दिख रहा था. सबसे अधिक युवाओं में जोश वोट के प्रति दिखा. यहां युवा मतदाताओं की संख्या- 1.96 लाख होने के कारण युवाओं पर ही दारोमदार देखा गया. वैसे कई जगह इवीएम में गड़बड़ी पायी गयी,

तो कई जगह विलंब से मतदान शुरू हुआ. सरकारी सूत्रों की मानें, तो पंचदेवरी के बूथ नं-18, कुचायकोट में मतदान केंद्र संख्या-276, 235 पर इवीएम खराब होने के कारण समय से 45 मिनट देर से इवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ. मतदान के लिए सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे थे.

उधर, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह, डीएसपी प्रशिक्षु विभाष कुमार, प्रेक्षक धरम पाल, बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ अमित रंजन, जीपीएस प्रमोद सिंह, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, विशंभरपुर के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद, गोपालपुर के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार लगातार नजर बनाये हुए थे.

पल-पल की स्थिति पर अधिकारी मॉनीटरिंग कर रहे थे. हर सूचना पर अधिकारियों की तरफ से कार्रवाई की जा रही थी. आदर्श केंद्रों पर मेला जैसा रहा माहौलफोटो-10 आदर्श केंद्र पर मेला जैसा नजारा.कुचायकोट. पंचायत भवन, कुचायकोट में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. शिवराजपुर मध्य विद्यालय समेत आदर्श मतदान केंद्रों पर जहां मेला जैसा नजारा था. यहां बैलुन से मतदान केंद्र को सजाया गया था. यहां मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था की गयी थी.

पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध था. बच्चों को खेलने के लिए मिक्की माउस, हवा-मिठाई का काउंटर भी लगाया गया था. इस बार आयेाग की तरफ से बेहतर व्यवस्था की गयी थी. मेडिकल कैंप से लेकर शौचालय, भूले- बिसरे गीत की धुन मतदाताओं का हौंसला बुलंद किया जा रहा था. जदयू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच झड़पगोपालपुर थाना क्षेत्र के तारानरहवां स्थित मतदान केंद्र पर जदयू कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. बाद में स्थिति विस्फोटक होने लगी.

गोपालपुर के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. हालांकि ग्रामीणों ने जदयू कार्यकर्ताओं के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शितल नरहवां गांव का बूथ तारा नरहवां प्राथमिक विद्यालय में था, जबकि तारा नरहवां का बूथ शितल नरहवां बूथ पर था.

शितल नरहवां गांव के अजय मिश्रा जदयू के कार्यकर्ता हैं. वह शितल नरहवां बूथ के पास बैठे हुए थे. इस बीच तारा नरहवां के ग्रामीण उन पर आरोप लगाने लगे. इसको लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई. ग्रामीणों ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को मिली.

उनके पहुंचने से पहले पुलिस पहुंच चुकी थी. किसी तरह मामला शांत हुआ. वहीं, खुटवनिया बूथ नं 259 पर आपसी झड़प की सूचना है. कुचायकोट के सीओ दृष्टि पाठक, थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय मौके पर पहुंचे, तो मामला शांत हो चुका था. एक वोट खुद के लिएफोटो-11- अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, जदयूकुचायकोट विस क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा है कि महागंठबंधन की जीत पूरे जिले में होगी. गोपालगंज से महागंठबंधन स्वीप करेगा.

अफवाह और हवा फैला कर वोटरों को ठगनेवालों को जनता जान चुकी है. अब तक बिहार का विकास नीतीश कुमार के सोशल इंजीनियरिंग की बदौलत हुआ है. मतदाता काफी सजग हैं. वे इस विकास के कारवां को राह में अटकने नहीं देंगे. बिहार का मान पूरे विश्व में नीतीश कुमार ने ही बढ़ाया है.फोटो- 12 – काली प्रसाद पांडेय, लोजपाकुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय ने कहा है कि जिले की सभी सीटों पर भाजपा गंठबंधन जीत होगी.

बिहार की जनता भी समझ चुकी है कि यह झूठ का गंठबंधन है. गोपालगंज की जनता इस जिले को कभी मिनी चंबल नहीं बनने देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप बिहार बनाने के लिए जनता ने संकल्प के साथ मतदान किया है. वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत- 38.28 वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत- 54.84 वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव मे वोट प्रतिशत- 53.06एक नजर में प्रति घंटा मतदान की स्थितिसमय वोट प्रतिशत8.00 5.59.00 14.010.00 18.011.00 29.012.00 36.451.00 40.02.00 46.03.00 50.04.00 5.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें