डीआरएम ने की जांच. थावे से एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर के लिए करना होगा इंतजार
डीआरएम ने की जांच. थावे से एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर के लिए करना होगा इंतजार हेडिंग- अामान परिवर्तन पूरा होने के बाद चलेगी लंबी दूरी की ट्रेन थावे व फुलवरिया रेल खंड का डीआरएम ने किया निरीक्षणफोटो-27थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-फुलवरिया रेल खंड पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने मंगलवार को पहुंचे वाराणसी […]
डीआरएम ने की जांच. थावे से एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर के लिए करना होगा इंतजार हेडिंग- अामान परिवर्तन पूरा होने के बाद चलेगी लंबी दूरी की ट्रेन थावे व फुलवरिया रेल खंड का डीआरएम ने किया निरीक्षणफोटो-27थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-फुलवरिया रेल खंड पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने मंगलवार को पहुंचे वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम एसके कश्यप ने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए अभी इंतजार करना होगा. जब तक छपरा-थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन का कार्य पूरा नहीं होता तब तक लंबी दूरी की ट्रेन इस रेलखंड पर नहीं चलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च, 2016 तक अामान परिवर्तन का काम पूरा होने की उम्मीद है. एक प्रश्न के जवाब में डीआरएम ने कहा कि रेल विद्युतीकरण का कार्य थावे से गोरखपुर तक कराने के लिए आदेशित किया गया है. इसे भी मार्च तक पूरा होने की संभावना है. इस दौरान डीआरएम ने थावे स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं की समीक्षा की. डीआरएम ने अधिकारियों के साथ गोपनीय बातचीत कर कई बिंदुओं की जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिये. डीआरएम ने कहा कि थावे में नया रनिंग रूम बनाने की सहमति बन चुकी है. जल्द ही काम शुरू होगा. साहब! रहने का नहीं है ठिकानाडीआरएम एसके कश्यम के समक्ष आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मोहन पांडेय ने कहा कि साहब जवानों को रहने के लिए ठिकाना नहीं है. प्लेटफॉर्म पर कई जवानों को रात गुजारनी पड़ती है. इसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा. डीआरएम ने सब इंस्पेक्टर को आश्वस्त किया कि जल्दी ही आरपीएफ अधिकारी और जवानों के लिए आवास निर्माण कराया जायेगा.रेलवे ढाला खोलने के लिए सौंपा ज्ञापनगोपालगंज वार्ड नं-24 के मनोज कुमार सिंह, विजय सिंह, संतोष कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार, सबीरूल आमल, मंजेश प्रसाद आदि ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गोपालगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाो पर गेट था. आमान परिवर्तन के कार्य के दौरान उसे बंद किया जा रहा है. ढाला बंद होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की अपील पर डीआरएम ने इस मामले में जल्दी ही निर्णय लेने की बात कही.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










