21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सीनियर एक्वैटिक चैंपियनशिप आज से

राष्ट्रीय सीनियर एक्वैटिक चैंपियनशिप आज सेराजकोट. वीरधवल खाड़े, सजन प्रकाश, माना पटेल और अदिति धुमतेकर जैसे स्टार तैराक बुधवार से यहां शुरू हो रही चार दिवसीय 69वीं सीनियर राष्ट्रीय एक्वैटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा की. चैंपियनशिप का आयोजन संयुक्त रूप से भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआइ) और गुजरात राज्य एक्वैटिक […]

राष्ट्रीय सीनियर एक्वैटिक चैंपियनशिप आज सेराजकोट. वीरधवल खाड़े, सजन प्रकाश, माना पटेल और अदिति धुमतेकर जैसे स्टार तैराक बुधवार से यहां शुरू हो रही चार दिवसीय 69वीं सीनियर राष्ट्रीय एक्वैटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह घोषणा की. चैंपियनशिप का आयोजन संयुक्त रूप से भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआइ) और गुजरात राज्य एक्वैटिक संघ (जीएसएए) कर रहे हैं. प्रतियोगिता की संयुक्त मेजबानी राजकोट जिला तैराकी संघ (आरडीएसए) और राजकोट नगर निगम (आरएमसी) कर रहे हैं. राजकोट नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों से 700 से अधिक प्रतिभागी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन पहली बार राजकोट में किया जा रहा है.’ गुजरात में इससे पहले 1986 में अहमदाबाद में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह चैंपियनशिप प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर ब्राजील ओलिंपिक के लिए भारतीय तैराकी टीम का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें