सुशासान के लिए नीतीश का साथ जरूरी : पप्पू फोटो- 24संवाददाता, कुचायकोटबिहार में सुशासन के लिए नीतीश कुमार का साथ जरूरी है. नीतीश कुमार ने जिस तरह बिहार को पूरे देश में बिहार की गरिमा को लौटाया है, इस बार बिहार का संपूर्ण विकास नीतीश कुमार की करेंगे. जदयू के प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने कुचायकोट प्रखंड के रतनपुरा, करवतही बाजार में नुक्कड़ सभा के दौरान उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र में भी समुचित विकास करने का काम किया है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय, संजय पांडेय, नारद पांडेय, भृगुनाथ तिवारी, म तौहिर, झुन्ना पांडेय, दुर्गेश मिश्रा आदि सभा को संबोधित कियेलोजपा प्रत्याशी ने डोर-टू-डोर किया दौराकुचायकोट. लोजपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में एक – एक घर में जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को उचकागांव पहाड़पुर नारायणपुर, महली, खजुरी, चौराव गांव में जनसंपर्क किया. सीपीएम ने की चुनाव सभाकुचायकोट. सीपीएम के उम्मीदवार मुन्ना प्रसाद के लिए इंद्रासन मोड़ पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें पोलित ब्यूरो के सदस्य का धनान मौला ने कहा कि 70 वर्ष की आजादी में झूठ बोलनेवाला प्रधानमंत्री कोई नहीं हुआ. पूरे देश में 449 सभाओं में वादा किया विदेश में जमा काला धन वापस लायेंगे. 80 फीसदी लोगों की जीविका चलनेवाली खेती मे सुधार हेतु स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा को लागू करने का वादा किया जो नहीं हुआ. इस मौके पर अधिवक्ता विजय कुमार शाही, शिव नारायण बारी, अरुण कुमार सिंह, कृष्णानंद यादव, परमेंद्र प्रसाद ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
सुशासान के लिए नीतीश का साथ जरूरी : पप्पू
सुशासान के लिए नीतीश का साथ जरूरी : पप्पू फोटो- 24संवाददाता, कुचायकोटबिहार में सुशासन के लिए नीतीश कुमार का साथ जरूरी है. नीतीश कुमार ने जिस तरह बिहार को पूरे देश में बिहार की गरिमा को लौटाया है, इस बार बिहार का संपूर्ण विकास नीतीश कुमार की करेंगे. जदयू के प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement