17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू राज को नीतीश ने ही कहा था जंगल राज : मनोज

लालू राज को नीतीश ने ही कहा था जंगल राज : मनोज लालू ने नीतीश के पेट में दांत होने की बात कही थीबिहार में जात-पांत की ऊपर की सरकार चाहिएफोटो- तेइस नंबरगोपालगंज. लालू प्रसाद के राज को भाजपा ने जंगल राज नहीं कहा था. उस राज को नीतीश कुमार ने ही जंगल राज कहा […]

लालू राज को नीतीश ने ही कहा था जंगल राज : मनोज लालू ने नीतीश के पेट में दांत होने की बात कही थीबिहार में जात-पांत की ऊपर की सरकार चाहिएफोटो- तेइस नंबरगोपालगंज. लालू प्रसाद के राज को भाजपा ने जंगल राज नहीं कहा था. उस राज को नीतीश कुमार ने ही जंगल राज कहा था. लालू ने नीतीश कुमार के पेट में दांत होने की बात कही थी. आज कुरसी के लिए जंगल राज के लोगों से हाथ मिला लिया गया. भाजपा जंगल राज और जाति-पांति में भरोसा नहीं करती. उक्त बातें गोपालगंज विस क्षेत्र के जादोपुर स्थित रामरतन शाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के फील्ड में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहीं. मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा न तो किसी को शैतान कही न किसी को जंगल राज की बात कही है. वे खुद अपने मुंह से कहते हैं. भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने के लिए भाजपा की सरकार की जरूरत है. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सुबास सिंह को वोट देकर जिताने की अपील की. इस मौके पर भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय, दिनेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें