परिवर्तन की अंगड़ाई ले रहा बिहार : मोदी जनता ऐसे खदेड़ेगी कि 50 साल तक नजर नहीं आयेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान में की चुनाव सभा, लालू-नीतीश पर साधा निशानाकहा, 35 साल कांग्रेस व 25 साल में बड़े व छोटे भाई ने किया बिहार का बंटाधार चुनाव को बताया बिहार की मुक्ति का पर्व, प्रदेश को विकसित करने के छह सूत्र गिनायेफोटो-16,17 सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार परिवर्तन की अंगड़ाई ले रहा है. यह चुनाव बिहार की मुक्ति का पर्व है. जनता जंगलराज अौर अहंकारराज से पार पाकर सूबे में एनडीए की विकासराज स्थापित करेगी. सीवान के ओरमा में सोेमवार को चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 60 सालों से कुशासन से बिहार की हालत बिगड़ गयी है. पहले 35 सालों तक कांग्रेस ने सूबे को बरबाद किया. 25 साल बड़े व छोटे भाई ने मिल कर बिहार का विनाश किया. भारी भीड़ से उत्साहित प्रधानमंत्री ने कहा कि लोेकसभा चुनाव में मैं सीवान आया था, उस समय इसकी आधी भीड़ पहुंची थी. यह सैलाब, रैली या रेला नहीं, बल्कि परिवर्तन का मेला है. उन्होंने कहा कि अहंकारी बाबू यह भूल गये हैं कि यह 1990 का नहीं 2015 का नया बिहार है. जहां विकास सबकी मांग बन गयी है. बिहार की जनता साथ देने और सजा देने, दोनों के लिए प्रसिद्ध रही है. सही मायने में इस बार जनता इन्हें ऐसे खदेड़ेगी की 50 साल तक वे नजर नहीं आयेंगे. मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव का चरण समाप्त हो रहा है. लालू-नीतीश की परेशानी बढ़ती जा रही है. इन दोनों में मुझे बेइज्जत करने की होड़ लगी है. मैं कहता हूं मोदी को जितनी गाली देनी है दो, लेकिन बिहार की भले की बात भी तो कर लो. ये मुझ पर जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा. बिहार की धरती और लोगों के विकास के लिए छह सूत्र गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व सड़क के साथ युवाओं की पढ़ाई, परिवार की कमाई व बुजुर्गों की दवाई का हमने संकल्प लिया है. किसानों की खुशहाली का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि वे अपनी किस्मत आप बदल सकते हैं, बशर्ते उन्हें खेतों से सोना उगाने के लिए भरपूर पानी मिले. सीवान की बंद चीनी मिलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गन्ना बेचने के लिए यहां के किसानों को उत्तर प्रदेश जना पड़ता है. लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि परिवार में अगर कोई बीमार हो जाये, उसकी तबीयत ठीक नहीं होती तो वह तांत्रिक के पास जाता है. दो चरणों में अपनी हार देख कर अहंकारी बाबू जंतर-मंतर और तांत्रिक की शरण में पहुंचे हैं. यह देश मंत्र-तंत्र से नहीं मजबूत लोकतंत्र से चलता है. पीएम ने सीवान की जनता से सभी आठ सीटें एनडीए की झोली में डालने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसी एमएलए या पार्टी को जिताने का नहीं बल्कि बिहार के विकास और जंगलराज के खात्मे का यह चुनाव है. सब मिल कर एनडीए की सरकार बनाएं. मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय, सांसद ओम प्रकाश यादव व जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत सभी प्रत्याशी मौजूद थे.
परिवर्तन की अंगड़ाई ले रहा बिहार : मोदी
परिवर्तन की अंगड़ाई ले रहा बिहार : मोदी जनता ऐसे खदेड़ेगी कि 50 साल तक नजर नहीं आयेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान में की चुनाव सभा, लालू-नीतीश पर साधा निशानाकहा, 35 साल कांग्रेस व 25 साल में बड़े व छोटे भाई ने किया बिहार का बंटाधार चुनाव को बताया बिहार की मुक्ति का पर्व, प्रदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement