23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ेगा मानदेय और भत्ता: मोदी

पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ेगा मानदेय और भत्ता: मोदीसंवाददाता पटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं व ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय और भत्ते में सम्मानजनक वृद्धि के साथ ही वार्ड सदस्यों के मानदेय को […]

पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ेगा मानदेय और भत्ता: मोदीसंवाददाता पटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं व ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय और भत्ते में सम्मानजनक वृद्धि के साथ ही वार्ड सदस्यों के मानदेय को 500 से बढ़ा कर एक हजार रुपये कर दिया जायेगा. वार्ड सदस्यों को साइकिल देने के साथ ही उनकी अनुशंसा पर एक चापाकल लगाए जायेंगे. विकास मित्र, किसान सलाहकारों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं तथा मिड डे मिल योजना के रसोइयोंं के साथ ही टोला सेवकों, तालिमी मरकजों और उत्थान केन्द्र के सेवकों को सम्मानजनक मानदेय और सभी वर्गों के नियोजित शिक्षकों को बेहतर नया वेतनमान दिए जायेंगे. श्री मोदी ने कहा कि राजग की सरकार बनने पर विकास मित्रें का मानदेय बढ़ा कर 12 हजार, किसान सलाहकारों, टोला सेवकों, तालिमी मरकजों व उत्थान केन्द्र के सेवकों का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति माह कर दिये जायेंगे. आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं और मध्याह्न योजना के अन्तर्गत रसोइयों के वर्तमान मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी. विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा व अन्य कर्मियों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 4 लाख की जगह 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. सभी वर्गों के नियोजित शिक्षकों के साथ ही मदरसा व संस्कृत शिक्षकों को भी बेहतर नया वेतनमान दिया जायेगा. वित रहित इंटर और डिग्री कॉलेजों को घाटा अनुदान और तीन साल के बकाये अनुदान का भुगतान किया जायेगा. टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्ण छात्रें को शिक्षकों के लाखों खाली पदों पर नियुक्ति की जायेगी. सांख्यिकी स्वयंसेवकों, रोजगार सेवकों व डाटा इंट्री ऑपरेटर की समस्याओं की समीक्षा कर समाधान किया जायेगा. गृहरक्षकों को भी बेहत्तर कर्तव्य भत्ता व अन्य सुविधाओं के साथ कर्तव्य पालन के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये का मुआवजा उनके परिजनों को दिया जायेगा. जेपी सेनानियों की सम्मान राशि को बढ़ा कर 10 और 15 हजार रुपये कर दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel