थावे में यूपी के पर्यटकों की पिटाईरेलवे स्टेशन पर मासूमों से लेकर वृद्ध यात्रियों को बेरहमी से पीटाआक्रोशित यात्रियों ने जीआरपी थाना का घेराव कर किया हंगामा दो यात्रियों को पीटने के बाद हाजत में बंद करने पर फूटा आक्रोशफोटो-31,32,33थावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी की दरबार में पूजा और मुंडन करा कर लौट रहे यूपी के दर्शनार्थियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंकशन पर जीआरपी पुलिस ने वरवरता पूर्ण कार्रवाई किया. मासूम बच्चों से लेकर बुजुर्ग यात्रियों तक को बेरहमी से पीटा गया. जिसमें दो दर्जन यात्री घायल हो गये. इतना ही नहीं जीआरपी के जवानों ने दो यात्रियों की पीटाई करने के बाद उन्हें हाजत में लाकर बंद कर दिया. हाजत में बंद होने के बाद यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों ने इस उत्पीड़न के खिलाफ जीआरपी थाना को घेर लिया. जीआरपी के अधिकारियों और जवानों को बंधक बना लिया. स्थिति विस्फोटक बन गयी. आक्रोशित लोग मरने और मारने पर उतारू हो गये. स्थिति विस्फोटक होने की खबर पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आनन फानन में मौके पर पहुंचे. तत्काल थावे थानाध्यक्ष पंकज कुमार को सूचना दी गयी. पकंज कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्रवाई की आश्वासन देकर यात्रियों को शांत कराया. इस मामले में पीडि़त के बयान पर थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लोग शांत हुए. टिकट मांगने से शुरू हुआ विवादयूपी के गोरखपुर जिला के पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द गांव के रहने वाले संदीप कुमार वर्मा अपने बच्चे की मुंडन कराने के लिए सगे संबंधियों के साथ थावे मां सिंहासनी के यहां पहुंचे थे. शुक्रवार की शाम 8 बजे गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी 55071 पर सवार होकर जाने वले थे. ट्रेन में विलंब को देख उनके संबंधी राजेश सोनी ट्रेन के चालक से लोकेशन जानने के लिए जा रहा था. तभी जीआरपी के दो जवानों ने उनसे टिकट मांगी. उसने परिजनों के पास टिकट होने की बात कही. इस पर वाता बाती शुरू हुआ. जवानों ने यात्री के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतने में अन्य यात्रियों ने देख उन जवानों को पीट दिया. थोड़ी ही देर में आधा दर्जन पुलिस कर्मी हाथ में डंडा लिये ट्रेन में घूसे और मासूम बच्चे समेत बुजुर्गों को भी पीटना शुरू कर दिया. भगदड़ मच गया. जिसमें दो महिलाओं की गले की चेन गिर गयी. कई यात्रियों की मोबाइल और घड़ी भगदड़ में गिर गया. जीआरपी जवानों ने इन्हें किया घायलजीआरपी के जवानों ने वरवरता पूर्ण कार्रवाई करते हएु यूपी के दर्शनार्थी राजेश सोनी, रामाश्रय सोनी, रोहन सोनी, कलावती सोनी, आरती सोनी, विमाला देवी, यशोदा देवी, किराण सोनी, मुन्ना सोनी समेत 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस के इस कार्रवाई को देख दुकानदार मनीष गुप्ता, चंदन कुमार, राजेश गुप्ता, अशोक बैठा समेत कई लोग यात्रियों के पक्ष में आंदोलन पर उतर आये. घटना की सूचना बाम दल के नेतानुरूल हसन ने रेल डीएसपी राजेंद्र राम को दी. उधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लोगों को शांत कराया. रेलवे स्टेशन के शिकायत पुस्तिका पर मामला दर्ज किया गया. …….और हटाये गये दो जवानथावे में यात्रियों के साथ जीआरपी की कहर की जांच करने शनिवार की सुबह रेल डीएसपी राजेंद्र राम पहुंचे. राजेंद्र राम ने पूरे मामले की गहराई से जांच की. व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिल कर रेल डीएसपी से तत्काल कार्रवाई करने की अपील किया ताकि दोबारा किसी दर्शनार्थियों के साथ ऐसी घटना ना हो. रेल डीएसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी जवान राकेश सिंह को बेतिया तथा जितेेंद्र कुमार को सुगौली तबादला कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
BREAKING NEWS
थावे में यूपी के पर्यटकों की पिटाई
थावे में यूपी के पर्यटकों की पिटाईरेलवे स्टेशन पर मासूमों से लेकर वृद्ध यात्रियों को बेरहमी से पीटाआक्रोशित यात्रियों ने जीआरपी थाना का घेराव कर किया हंगामा दो यात्रियों को पीटने के बाद हाजत में बंद करने पर फूटा आक्रोशफोटो-31,32,33थावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी की दरबार में पूजा और मुंडन करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement