27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सीटों पर माकपा ने जीत के लिए झोंकी ताकत

आठ सीटों पर माकपा ने जीत के लिए झोंकी ताकत माकपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गयी है विभूतिपुर सीटपिछले कई वर्षों से माकपा को खल रही है सदन में रामदेव वर्मा की कमी उजियारपुर, मोहद्दीनगर, पूर्णिया, सहरसा, बहादुरपुर, पीपरा और बेतिया सीट पर भी लाल झंडा लहराने का है माकपा का सपना संवाददाता, […]

आठ सीटों पर माकपा ने जीत के लिए झोंकी ताकत माकपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गयी है विभूतिपुर सीटपिछले कई वर्षों से माकपा को खल रही है सदन में रामदेव वर्मा की कमी उजियारपुर, मोहद्दीनगर, पूर्णिया, सहरसा, बहादुरपुर, पीपरा और बेतिया सीट पर भी लाल झंडा लहराने का है माकपा का सपना संवाददाता, पटना कई चुनावों से जीत के लिए तरस रही माकपा को इस बार एक-दो नहीं, बल्कि आठ सीटों पर जीत की पक्की उम्मीद है. आठों सीटों पर माकपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विभूतिपुर, उजियारपुर और मोहद्दीनगर सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी के कई शीर्ष नेताओं तक ने कई-कई दिनों तक वहां कैंप किये हैं. वैसे तो इस बार माकपा ने विधान सभा चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारे हैं, किंतु कम-से-कम आठ सीटों पर माकपा अपनी जीत तय मान कर चल रही है. विभूतिपुर सीट तो माकपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गयी है. इस सीट पर चार-चार बार जीत दर्ज कर चुके रामदेव वर्मा एक बार फिर मैदान में हैं. रामदेव वर्मा की विधान सभा में गैर हाजरी पार्टी को पिछले कई वर्षों से खल रही है. विपक्ष में वे कद्दावर नेता के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं. उनके अलावा अजय कुमार और मोहन प्रसाद सुनिल भी माकपा के वोकल लीडरों में शुमार हैं. माकपा ने इन आठों सीटों पर अपने कद्दावर नेताओं को जीताने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं क्रमश: राष्ट्रीय सचिव सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, वृंदा करात, मो. सलीम और हन्नान मोला तक की चुनावी सभाएं करायी हैं. आठों क्षेत्रों में माकपा के प्रदेश स्तर के भी कई नेताओं ने सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाया है. विभूतिपुर के अलावा उजियारपुर, मोहद्दीनगर, पूर्णिया, सहरसा, बहादुरपुर, पीपरा और बेतिया में पार्टी ने हर-हाल में जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है. इसी लक्ष्य पर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को फिल्ड में झोंक रखा है. किन-किन सीटों पर चुनावी जंग जीतने को माकपा ने लगा रखा है जोर ——————————————————-क्षेत्र®माकपा प्रत्याशी विभूतिपुर®रामदेव वर्मा उजियारपुर®अजय कुमार मोहद्दीनगर®मनोज प्रसाद सुनिल पूर्णिया®राजीव कुमार सहरसा®विनोद झा बहादुरपुर®श्याम भारती पीपरा®राज मंगल प्रसाद बेतिया® मो. सहदुल्लाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें