18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की तकदीर और तसवीर बदलेगा यह चुनाव : नड्ढा

बिहार की तकदीर और तसवीर बदलेगा यह चुनाव : नड्ढासंवाददाता, पटनाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्ढा ने कहा कि यह चुनाव बिहार के लिए टर्निंग प्वाइंट है और यह यहां की तकदीर और तसवीर दोनों बदलेगा. यहां के लोग छोटे व बेकार के मुद्दों पर नहीं जायेंगे. वे बिहार के विकास और मुख्यधारा में लाने […]

बिहार की तकदीर और तसवीर बदलेगा यह चुनाव : नड्ढासंवाददाता, पटनाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्ढा ने कहा कि यह चुनाव बिहार के लिए टर्निंग प्वाइंट है और यह यहां की तकदीर और तसवीर दोनों बदलेगा. यहां के लोग छोटे व बेकार के मुद्दों पर नहीं जायेंगे. वे बिहार के विकास और मुख्यधारा में लाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे. नड्ढा शनिवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने नीतीश सरकार पर स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र से मिलनेवाली राशि खर्च नहीं करने का आरोप लगाया. बिहार के विकास के लिए सरकार बदलना जरूरी है. बिहार का समग्र विकास हो, केंद्र की मोदी सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन राज्य सरकार की संकुचित मानसिकता और उदासीन रवैये के कारण सरजमीं पर काम नहीं हो पा रहा है. केंद्र की योजना धरती पर उतरे, इसके लिए बिहार में सरकार बदलना आवश्यक हो गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार सरकार केंद्र से मिलनेवाली राशि खर्च नहीं कर पा रही है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में बिहार के लिए 2000 करोड़ मंजूर किया गया, लेकिन सरकार ले पायी 1148 करोड़ खर्च हुआ 527 करोड़ इतना ही नहीं, पहली किस्त 100 दिन और दूसरी किस्त का पैसा 89 दिन तक अपी तिजौरी में रखा. ओपीडी और आईपीडी में भी मरीजों की संख्या घटी. ओपीडी में प्रति दस हजार पर 7041 से घट कर 6532 हो गया. संस्थागत प्रसव 1585370 से घट कर 1476152 हो गया. 4051 नया भवन बनना था बना 1843. एम्स के जमीन का मामला अबतक पूरी तरह नहीं सुलझ पाया है. दवाई की खरीद नहीं हो पा रही है. मेडिकल कॉलेज में संसाधनों का घोर अभाव है. बिहार में 40 फीसदी डाॅक्टर 17 फीसदी विशेषज्ञ और 84 फीसदी पारा मेडिकल स्टाफ की कमी है. वर्तमान सरकार सीरीयस नहीं है. भाजपा जिम्मेवार सरकार देगी, ताकि बिहार का तेजी से विकास हो सके. मौके पर डाॅ संजय मयुख, योगेंद्र पासवान और अजफर शम्सी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें